दिल्ली गणेश का निधन, रजनीकांत और कमल हासन संग किया काम, दिल्ली ऐसे पड़ा नाम 

Delhi Ganesh Died: दिल्ली गणेश दिल्ली से ऐसे जुड़े कि नाम तक में दिल्ली जुड़ गया. रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करने वाले दिल्ली गणेश ने 400 से अधिक फिल्में की...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Ganesh Death: दिल्ली गणेश का 80 साल की आयु में निधन हो गया.

Delhi Ganesh Died: प्रख्यात तमिल अभिनेता ‘दिल्ली' गणेश का बीमारी के कारण चेन्नई के उनके आवास पर शनिवार देर रात निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. वह 80 वर्ष के थे. अभिनेता के बेटे महा दिल्ली गणेश ने पत्रकारों को बताया कि उनके पिता को उम्र संबंधी बीमारियां थीं और उनका उपचार हो रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘गत रात्रि जब हमने उन्हें दवा देने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. एक चिकित्सक ने उनकी मौत की पुष्टि की.''

400 से अधिक फिल्में की

परिवार के एक अन्य सदस्य ने बताया कि गणेश का रामपुरम स्थित उनके आवास पर नींद में ही निधन हो गया. परिवार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली गणेश का नौ नवंबर को रात 11 बजे निधन हो गया. फिल्म जगत की हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है. तिरुनेलवेली के रहने वाले गणेश ने 400 से अधिक फिल्मों में विविध प्रकार की यादगार भूमिकाएं निभाईं हैं. गणेश के अभिनय करियर की शुरुआत 1960 में हुई थी, जब उन्होंने दिल्ली में नाटकों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं. दिल्ली में उन्होंने एक दशक तक असैन्य पद पर भारतीय वायुसेना में काम किया था.

बाद में, वह भारतीय वायुसेना की नौकरी से इस्तीफा देकर चेन्नई आ गए और अभिनेता ‘कथड़ी' राममूर्ति की मंडली में शामिल हो गए. उन्होंने ‘डाउरी कल्याणम' समेत कई नाटकों में अभिनय किया.

जब दिग्गज फिल्म निर्देशक के. बालचंदर ने 1977 में नाटक ‘पत्तिनाप्रेवसम' पर आधारित एक फिल्म बनाई तो गणेश को सिनेमा जगत में काम करने का पहला अवसर मिला. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और रजनीकांत, कमल हासन तथा विजयकांत समेत शीर्ष सितारों के साथ फिल्मों में शानदार मुख्य भूमिकाएं निभाईं.

Advertisement
‘माइकल मदाना कामराजन' और ‘एव्वई षणमुगी' समेत कमल हासन की फिल्मों में गणेश की भूमिकाएं खूब पसंद की गईं. उन्होंने हासन की ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘अबूर्वा सगोथारारगल' (हिंदी में अप्पू राजा) में खलनायक की भी यादगार भूमिका निभाई.

मंच पर नाटकों में गणेश के अभिनय ने संवाद अदायगी के मामले में उन्हें फिल्म जगत में मजबूत पहचान दी और चार दशकों के अपने करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में विविध प्रकार की भूमिकाएं निभाईं. वह वेब सीरीज में भी काफी सक्रिय रहे. उन्हें तमिलनाडु सरकार के कलाईममानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. चूंकि वह लंबे समय तक दिल्ली में रहे तो सिनेमा में आने पर इस शहर का नाम उनके नाम के आगे जुड़ गया.

Advertisement

रजनीकांत ने जताया दुख

Advertisement

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गणेश के निधन पर शोक जताया और कहा कि यह तमिल सिनेमा उद्योग के लिए ‘‘बड़ी क्षति'' है. उन्होंने विभिन्न फिल्मों में अदा की गईं उनकी भूमिकाओं को भी याद किया. रजनीकांत ने एक्स पर लिखा, 'मेरे दोस्त दिल्ली गणेश एक अद्भुत आदमी हैं. अद्भुत अभिनेता. उनके निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi ने कैसे खड़ा किया अपना Network? Arrest करने वाले Inspector ने बताया