20 days ago

Breaking LIVE Updates: फिल्म एक्‍ट्रेस और मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत आज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर पर हाज़री लगाई. ग्रेटर नोएडा के दादरी में साल 2015 में हुए सबसे चर्चित मॉब लिंचिंग का मामला अब इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गया है. दादरी क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव के रहने वाले मोहम्मद अखलाक की मॉब लिंचिंग से हुई मौत के मामले में यूपी सरकार द्वारा मॉब लिंचिंग से जुड़े मुकदमे को वापस लेने के आवेदन के खिलाफ मृतक अखलाक की पत्नी ने आवेदन को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट ने माणिकराव कोकाटे के खिलाफ हाई कोर्ट के ऑर्डर पर रोक लगा दी है. इससे कोकाटे की सज़ा पर रोक लग गई है, लेकिन वह लेजिस्लेटिव असेंबली के मेंबर और मिनिस्टर के तौर पर अपनी पावर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. कोकाटे के अधिकार सीमित रहेंगे. जस्टिस जयमाला बागची ने कहा कि कन्विक्शन में ख़ामियां है. इधर, तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है. एनडीटीवी से खास बातचीत में हुमायूं कबीर ने बताया, 'पार्टी का नाम क्‍या होगा, ये आज दोपहर तक साफ हो जाएगा. हमने जनता उन्‍नयन पार्टी नाम सोचा है. फाइनल नाम चुनाव आयोग तय करेगा. हुमायूं कबीर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 4 दिसंबर को टीएमसी से निलंबित कर दिया गया था.  हुमायूं कबीर का कहना है कि वह पश्चिम बंगाल की 180 सीटों पर या फिर जरूरत पड़ने पर सभी 294 सीटों पर अपने उम्‍मीवार उतारेंगे.

Breaking LIVE Updates:

Dec 22, 2025 15:36 (IST)

बाबा बैद्यनाथ के दर पर हाजरी लगाने पहुंची कंगना रनौत

फिल्म एक्‍ट्रेस और मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत आज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर पर हाज़री लगाई. सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची अभिनेत्री को स्थानीय तीर्थ पुरोहित ने पहले संकल्प करवाया फिर गर्भगृह में ले जाकर बाबा बैद्यनाथ का दर्शन पूजन कराया गया. कंगना रनौत ने बाबा बैद्यनाथ से देश, देशवासियों और विश्व का कल्याण की कामना की. कंगना ने बताया कि बाबाधाम आकर अलग ही अनुभूति प्राप्त हुई. इसलिए बाबा के दरबार में बार-बार हाजिरी लगाना जरूरी है. जब तक मंदिर परिसर में कंगना रनौत रहीं, उनका फोटो और उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची रही.

Dec 22, 2025 15:13 (IST)

लुधियान में अस्पताल प्रशासन ने बेचा शव!

पंजाब के लुधियाना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल में महिला की हुई मौत के बाद परिजनों ने शव को मोर्चरी में रख दिया. 2 दिनों बाद जब परिजन डेड बॉडी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे, तो वहां पर शव नहीं मिला. अस्पताल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया. अब परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने शव को बेच दिया है. वहीं यह बात भी सामने आई है कि जो लोग शव को ले गए हैं, उन्होंने पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भी कर दिया है और अस्थियां भी जल परवाह कर दी हैं.

Dec 22, 2025 14:36 (IST)

सरकार के फैसले के खिलाफ अखलाक की पत्नी पहुंची इलाहाबाद हाई कोर्ट

ग्रेटर नोएडा के दादरी में साल 2015 में हुए सबसे चर्चित मॉब लिंचिंग का मामला अब इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गया है. दादरी क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव के रहने वाले मोहम्मद अखलाक की मॉब लिंचिंग से हुई मौत के मामले में यूपी सरकार द्वारा मॉब लिंचिंग से जुड़े मुकदमे को वापस लेने के आवेदन के खिलाफ मृतक अखलाक की पत्नी ने आवेदन को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका पर  इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच में पांच जनवरी 2026 के बाद सुनवाई होने की उम्मीद है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव में 52 वर्षीय मोहम्मद अखलाक की 28 सितंबर 2015 को भीड़ ने इस संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी कि उन्होंने अपने घर में गोमांस रखा है.

Dec 22, 2025 14:29 (IST)

KGMU में धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एक साथ नजर आए. KGMU में लव जिहाद का लगा आरोप और आरोपी डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग हुई. प्रदर्शनकारियों ने KGMU कैंपस में जमकर नारे लगाए. इस पर वीसी ने आश्वासन दिया. अब इस मामले की जांच विशाखा कमेटी करेगी और दोषी पाए जाने पर सख़्त कार्रवाई होगी.

Dec 22, 2025 14:16 (IST)

मोदी सरकार ने लोगों का ट्रेन से चलना मुश्किल किया, रेल मंत्री इस्तीफा दें: कांग्रेस

कांग्रेस ने रेल किराये में वृद्धि को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों का ट्रेन से यात्रा करना मुश्किल बना दिया है. पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने यह भी कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि ‘उनके रहते रेलवे की हालत खराब हो गई है.’ रेल मंत्रालय ने बीते रविवार को घोषणा की थी कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट में प्रति किलोमीटर एक पैसा और मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की नॉन-एसी कैटेगरी और सभी ट्रेन की एसी कैटेगरी में प्रति किलोमीटर दो पैसे की वृद्धि की जाएगी.

Dec 22, 2025 13:33 (IST)

अमरूद बेचने वाली भाग्यश्री जगताप बनीं पार्षद

अमरूद बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने पार्षद बन लोकतंत्र की मिसाल कायम की है. जहां आज की राजनीति में धनबल और बाहुबल का बोलबाला है, वहीं मुंबई के करीब लोणावला नगर परिषद चुनाव में लोकतंत्र की एक दिलचस्प तस्वीर दिखी. रोज़ाना अमरूद बेचकर अपने परिवार का पेट पालने वाली एक सामान्य महिला, भाग्यश्री महादेव जगताप ने प्रभाग क्रमांक 11A से शानदार जीत दर्ज कर पार्षद बन चर्चा में आई हैं. इस चुनाव में उन्हें 1468 वोट मिले, अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए भाग्यश्री ने कहा कि यह जीत संविधान और आम आदमी की शक्ति की जीत है.

Advertisement
Dec 22, 2025 13:03 (IST)

समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी होगा, उस समय चिल्लाना मत- योगी आदित्यनाथ

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोडीन युक्‍त कफ सिरप के मुद्दे पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को घेरा और कहा कि समय आने पर बुलडोजर एक्‍शन भी होगा. सीएम ने कहा कि आप इसकी गहराई में जाएंगे तो घूम फिरकर वही मामला है, कहीं न कहीं वो सब समाजवादी पार्टी नेता या उनसे जुड़ा हुआ कोई न कोई व्यक्ति सामने आता है. कोई भी अपराधी छूटने नहीं पाएगा, चिंता मत करिए

Dec 22, 2025 12:30 (IST)

महाराष्‍ट्र चुनाव नतीजों के बाद इस्लामपुरा इलाके में पथराव, चार घायल

महाराष्‍ट्र के नगर पालिका चुनाव के नतीजों के बाद बीड जिले के परली शहर में दो गुटों के बीच जबरदस्त पथराव होने की खबर सामने आई है. इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, शाम के समय शहर के प्रभाग क्रमांक 16 के अंतर्गत आने वाले बंगला-इस्लामपुरा इलाके में अचानक तनाव की स्थिति पैदा हो गई. यहां दो गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. इस झड़प में दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अंबाजोगाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Dec 22, 2025 12:26 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने माणिकराव कोकाटे के खिलाफ हाई कोर्ट के ऑर्डर पर रोक लगाई

सुप्रीम कोर्ट ने माणिकराव कोकाटे के खिलाफ हाई कोर्ट के ऑर्डर पर रोक लगा दी है. इससे कोकाटे की सज़ा पर रोक लग गई है, लेकिन वह लेजिस्लेटिव असेंबली के मेंबर और मिनिस्टर के तौर पर अपनी पावर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. कोकाटे के अधिकार सीमित रहेंगे. जस्टिस जयमाला बागची ने कहा कि कन्विक्शन में ख़ामियां हैं.

Dec 22, 2025 12:26 (IST)

दिल्ली में साफ हवा की लड़ाई, नियम तोड़ा तो सख्ती, सिरसा की चेतावनी

दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के चलते लगे ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को सख्‍ती से पालने करने के मुद्दे पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'दिल्‍ली में आज वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बन्‍स पहुंचा हुआ है, इसलिए मौसम खराब रहेगा. ग्रैप-4 के प्रतिबंध लगे हुए हैं, लेकिन इस बीच ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम के नियम को कई प्राइवेट कंपनियां नहीं मान रही हैं. मैं ऐसी सभी कंपनियों को बताना चाहता हूं कि ये दिल्‍ली की साफ हवा के लिए लड़ाई है. अगर किसी ने नियमों का उल्‍लंघन किया, तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होगी.'

Advertisement
Dec 22, 2025 12:23 (IST)

बांग्लादेश में हुआ अगवा BSF कांस्टेबल सुरक्षित लौटा

भारत बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों ने एक बीएसएफ जवान को अगवा कर लिया था, लेकिन अब वह जवान बांग्लादेश से सुरक्षित लौट आया है.  बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि अगवा हुए जवान का नाम वेद प्रकाश है, जो कूच बिहार के बीएसएफ के 174 बटालियन के अर्जुन कैंप में तैनात हैं. करीब चार पांच घंटे में जवान के सुरक्षित लौट जाने पर बीएसएफ ने राहत की सांस ली है. बांग्लादेश में बिगड़ते हालात की वजह से भारत और बांग्लादेश की सीमा पर टेंशन का माहौल है. पूरे बांग्लादेश में अराजकता का माहौल है. बांग्लादेश अपने यहां हुई हिंसा के लिये भारत पर झूठा आरोप लगा रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच सबंध और खराब हो चले हैं. 

Dec 22, 2025 12:22 (IST)

इसरो के एलवीएम3 मिशन के तहत 24 दिसंबर को प्रक्षेपित की जाएगी सेटेलाइट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के आगामी ‘एलवीएम3 एम6 मिशन’ के तहत 24 दिसंबर को ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया जाएगा. यह मिशन अमेरिका में स्थित एएसटी स्पेसमोबाइल के साथ हुए वाणिज्यिक समझौते का हिस्सा है. इस ऐतिहासिक मिशन के तहत अगली पीढ़ी के संचार उपग्रह को तैनात किया जाएगा, जिसे दुनिया भर में सीधे स्मार्टफोन तक हाई-स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है.

Advertisement
Dec 22, 2025 12:21 (IST)

बांग्‍लादेश में हिंदू युवक की हत्‍या पर क्‍या बोले मुस्लिम धर्मगुरु

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की हर कोई निंदा कर रहा है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस हत्‍या को जघन्‍य अपराध बताया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदानी ने  किसी की हत्या करना, या किसी को अपमानित करना भी इस्लाम में जायज नहीं है. इस्लाम किसी भी कीमत पर इसकी इजाज़त नहीं देता. अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यासी ने कहा कि मानवता कलंकित हुई है.   

Dec 22, 2025 12:21 (IST)

हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी रखा

टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है. हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी (JANATA UNNAYAN PARTY) रखा है. पार्टी के चुनाव चिन्‍ह के लिए हुमायूं कबीर ने कहा कि मेरी पहली पसंद 'टेबल' है. मेरी दूसरी पसंद 'ट्विन रोजेज' है. हुमायूं कबीर ने बताया कि वह जरूरत पड़ने पर सभी 294 सीटों पर अपने उम्‍मीवार उतारेंगे. पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव हैं.  

Dec 22, 2025 06:21 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज करेंगे मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की और उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

Featured Video Of The Day
BMC Elections: Nitesh Rane बोले- 'हमारा मेयर बनते ही बांग्लादेशी को वापस भेजेंगे' | NDTV Power Play