Delhi: पूर्व विधायक और गैंगस्टर के सहयोगी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस घटनास्थल व आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विजय पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली से पूर्व विधायक और कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा रामबीर शौकिन के सहयोगी विजय पर गुरुवार शाम 6 बजे बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात के समय विजय अपनी गाड़ी से अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे थे. विजय पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने विजय को अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

घायल विजय अपने परिवार के साथ ककरौला गांव में रहता है.  विजय ककरौला गांव में ही वाटर प्लांट चलाता है. गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कार सवार एक युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है. सूचना के बाद द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां विजय उन्हें घायल अवस्था में गाड़ी में मिला. पुलिस ने तुंरत उसे अस्पताल में भर्ती किया. उपचार के बाद विजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहा था.

इसी दौरान जब वह द्वारका मोड़ पर पहुंचा, मेट्रो पिलर संख्या 821 के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने इनकी कार के आगे एकाएक मोटरसाइकिल रोकी और फायरिंग शुरू कर दी. करीब चार गोलियां मारी गई हैं. वारदात के बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. 

पुलिस घटनास्थल व आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि विजय द्वारका नॉर्थ थाने का घोषित अपराधी है. उस पर हत्या, हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं में कई केस दर्ज हैं. साथ ही विजय पूर्व विधायक रामबीर शौकिन का सहयोगी रहा है. पुलिस को आशंका है कि विजय ने ककरौला गांव में ही एक युवक की हत्या की थी. इस मामले में वह जेल में भी रहकर आया था. इसी हत्या का बदला देने के लिए उस पर फायरिंग की गई है. हालांकि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः

Featured Video Of The Day
Youtuber Elvish Yadav के घर सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे बदमाश, CCTV खंगाल रही Police
Topics mentioned in this article