दिल्‍ली : मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की ताबड़तोड़ फायरिंग में मौत, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शाहदरा

शाहदरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. विश्वास नगर में 7-8 राउंड गोलियां चली हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली का शाहदरा इलाका आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. शाहदरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स ताबड़तोड़ फायरिंग में मौत हो गई है. शाहदरा के विश्वास नगर में 7-8 राउंड गोलियां चली हैं. दो बदमाशों ने जिस शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, उसका नाम सुनील जैन बताया जा रहा है. जिसके बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.

मॉर्निंग वॉक जाते वक्त मारी गोली 

शाहदरा जिले के विश्वास नगर में आज सुबह तब दहशत का माहौल हो गया. जब सुनील जैन को दो नकाब पोश लोगों ने आकर ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला. बताया जा रहा है कि सुनील जैन रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए यमुना स्पोर्ट्स क्लब जाया करते थे. उनके साथ रोज के मॉर्निंग वॉक करने वाले साथी रोज की तरह घर वापस जा रहे थे. जब तभी 60 फुटा रोड पर दो अज्ञात लोग आते हैं और उनका नाम पूछते हैं और जैसे ही वह अपना नाम बताते हैं उनके पेट में गोलियां चला देते हैं. एक दूसरा व्यक्ति उनके सर पर बंदूक लगाकर फायर करता है जहां पर उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है.

8 से 9 राउंड फायरिंग

तकरीबन 8 से 9 राउंड फायर किए गए बताया जा रहा है कि सुनील जैन जी का बर्तन का कारोबार था और वह 60 फुटा रोड पर ही संजय जैन बरतन के नाम से उनकी दुकान थी. उनके साथी ने उन्हें तुरंत मैक्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है उनका कहना है कि वह इतने सज्जन आदमी थे कि कभी किसी से तू करके भी बात नहीं करी थी ऐसे सज्जन को मार कर आखिर किसी को क्या मिला.

Advertisement

नाम पूछने के बाद मारी गोली

एक शख्स ने बताया कि सुनील जैन अपने एक दोस्त सुमित के साथ स्कूटी पर पीछे बैठे थे. वहीं 2 लड़के बाइक पर बैठे आ रहे थे. उन्होंने आकर पहले सुनील से कहा तुम्हारा मोबाइल गिर गया है. फिर पूछा तुम्हारा नाम क्या है. इसके बाद एक लड़के ने उतरकर गोली चलाना शुरू कर दिया. सुनील ने कहा मुझे मारो मत लेकिन उन्होंने नहीं सुनी, लेकिन वो नकाबपोश थे. बस सब कुछ 2- 3 मिनट में हो गया.

Advertisement

पुलिस ने क्या कुछ बताया

थाना फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली. जिसके बाद पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जहां सुनील जैन फायरिंग में घायल हो गए थे. वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे. उन्हें बताया गया कि एक एम/सी में आए दो व्यक्तियों ने उन्हें गोली मार दी. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है. आगे की जांच जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale