Delhi: भागीरथ पैलेस के शॉप में लगी आग, फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के भागीरथ पैलेस मार्केट के शॉप में गुरुवार को आग लग गयी.रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना मिली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के भागीरथ पैलेस मार्केट के शॉप में गुरुवार को आग लग गयी.रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना मिली. जानकारी के अनुसार मौके पर फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियों को तैनात किया गया है. हालांकि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गौरतलब है कि भागीरथ पैलेस के मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक समान की कई दूकान हैं. 

बताते चलें कि पिछले गुरुवार को पश्चिम दिल्ली के मादीपुर गांव में स्थित एक जूता फैक्टरी में आग लग गयी थी. इस घटना में  36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सुबह आठ बजकर आठ मिनट आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: हिंसा और आगजनी के बाद सुधरने लगे हालात, भारतीयों ने सुनाई अपनी आंखोदेखी
Topics mentioned in this article