फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है.
नई दिल्ली:
दिल्ली के वजीरपुर इलाके की एक फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई. घटना की सूचना के बाद 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई हैं. ये इलाका ए-91, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र जे.डी. धर्म कांटा के पास का है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
Featured Video Of The Day
Top International News: India- Bangladesh | Donald Trump | Ukraine | Zelensky | Yaman | Karachi