पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार (Vivek Vihar) इलाके में एक बेबी केयर सेंटर (Baby Care Center) जहां नवजात बच्चों को रखा जाता था, वहां एक दर्दनाक हादसा हुआ. केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की जान चली गई और 5 अस्पताल में भर्ती है. केयर सेंटर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे के बाद बच्चों के घर वालों को कोई जानकारी नहीं दी गई उन्हें तब पता चला जब उन्होंने सुबह अखबार पढ़े और टीवी पर न्यूज़ सुनी और उसके अपने बच्चों को ढूंढते हुए बेबी केयर सेंटर पहुंचे.
इस मामले में दिल्ली के फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया की आग सबसे पहले एलिट्रिक पोल पर लगी और फिर घर में रखे सिलेंडर में धमाका हुआ लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि आज पहले घर के ऊपर के हिस्से में लगी और उसके बाद नीचे रख सिलेंडर में विस्फोट हुआ.
अस्पताल में लगी आग की चपेट में पास के दो बिल्डिंग भी आ गए थे. फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि शनिवार देर रात 11:32 बजे सूचना मिली थी कि एक अस्पताल में आग लग गई है. सूचना के बाद दमकल की 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था.
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नवजात शिशुओं की मौत पर स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी, जो भी व्यक्ति दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं.
ये भी पढ़ें-: