दिल्ली में 1.47 करोड़ मतदाताओं के साथ मतदाता सूची प्रकाशित, युवाओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि

नई मतदाता सूची में 2023 की मतदाता सूची की तुलना में मतदाताओं की संख्या 58,182 घटी है. वर्ष 2023 की मतदाता सूची में पुरुष और महिला मतदाता क्रमश: 80,38,676 और 67,36,470 थे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई मतदाता सूची में 2023 की मतदाता सूची की तुलना में मतदाताओं की संख्या 58,182 घटी है.
नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Saba Election) से पहले, सोमवार को दिल्ली (Delhi) में अद्यतन मतदाता सूची (Voter List) प्रकाशित की गई जिसमें 18 से 19 साल आयुवर्ग के युवाओं की संख्या में 85 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और महिला मतदाताओं का पंजीकरण भी बढ़ा है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है कि मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ पूर्ण हुए विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण- 2024 के अनुसार, अब राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,47,18,119 मतदाता हैं, जिनमें 79,86,572 पुरुष, 67,30,371 महिलाएं तथा 1,176 तृतीय लिंगी हैं.

नई मतदाता सूची में 2023 की मतदाता सूची की तुलना में मतदाताओं की संख्या 58,182 घटी है. वर्ष 2023 की मतदाता सूची में पुरुष और महिला मतदाता क्रमश: 80,38,676 और 67,36,470 थे.

घर-घर जाकर किये गये सत्यापन के दौरान मतदाता सूची से 3,97,004 प्रविष्टियां हटायी गयीं जिनमें 3,07,788 ऐसे मतदाता थे जो स्थायी रूप से कहीं और चले गये, 56,773 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है तथा 32,443 मतदाताओं की एक से अधिक बार प्रवृष्टियां की गई थीं.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण के फलस्वरूप मतदाताओं के लिंगानुपात में पांच अंक का सुधार आया और वह 838 से बढ़कर 843 हो गया जो मतदाता सूची में महिलाओं को शामिल करने के प्रयास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति दर्शाता है.

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘आज प्रकाशित अद्यतन मतदाता सूची दिल्ली में युवा मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है. यह चुनाव प्रक्रिया के प्रति युवा मतदाताओं की कटिबद्धता को भी दर्शाता है.''

मतदाता सूची में जुड़े 67,930 युवा मतदाता 

विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण में 18-19 साल आयुवर्ग के मतदाताओं को शामिल करने पर विशेष बल दिया गया. इस दौरान दिल्ली की मतदाता सूची में 67,930 युवा मतदाता जोड़े गये, जिसका मतलब है पुनरीक्षण के दौरान जो कुल 2,54,470 नाम जोड़े गये, उनमें 26.7 प्रतिशत मतदाता युवा हैं.

Advertisement

18-19 साल के मतदाताओं में वृद्धि 

बयान में कहा गया है कि 18-19 साल के युवा मतदाताओं के पंजीकरण में पिछले साल की सूची की तुलना में 9.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 2024 में ही यह वृद्धि 85.8 प्रतिशत की है.

ये भी पढ़ें :

* Republic Day: परेड रिहर्सल के चलते दिल्ली में इन जगहों पर प्रभावित हो सकता है यातायात, गाइडलाइन जारी
* कांग्रेस की दिल्ली इकाई तीन फरवरी को रामलीला मैदान में करेगी रैली: अरविंदर सिंह लवली
* दिल्ली का प्रदूषण श्रमिकों के लिए बना दोहरा संकट; रोजगार के साथ ही स्वास्थ्य भी दांव पर

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article