दिल्ली फाइल्स नाम से फिल्म बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री, द कश्मीर फाइल्स के बाद किया ऐलान

The Delhi Files :''द दिल्ली फाइल्स'' लिखकर अपने प्रशसंको को फिल्म की कहानी के बारे में रहस्मयी अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया.11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ''द कश्मीर फाइल्स'' में 1990 में कश्मीरी पंडितो के पलायन और नरसंहार को दर्शाया गया है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Vivek Agnihotri ने दिल्ली फाइल्स नाम से फिल्म बनाने का किया ऐलान
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' बनाने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर विवेक रंजन अग्निहोत्री 9Vivek Agnihotri ) ने द दिल्ली फाइल्स (Delhi Files) नाम से फीचर फिल्म के निर्माण का फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ऐलान किया कि वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म ''द दिल्ली फाइल्स'' पर काम शुरू करेंगे. 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बॉक्स आफिस पर धूम मचाई थी. इस फिल्म को लेकर सियासी विवाद भी खड़ा हुआ था. फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर भी नेताओं में जुबानी जंग देखी गई. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिनके पास ''द कश्मीर फाइल्स' का अधिकार है. पिछले चार वर्षों से, हमने खूब ईमानदारी और सच्चाई के साथ मेहनत की है.

लोगों को कश्मीरी हिंदुओं के साथ अन्याय और नरसंहार के बारे में बताना महत्वपूर्ण है. मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय.' विवेक ने नई फिल्म के शीर्षक की ओर इशारा करते हुए केवल ''द दिल्ली फाइल्स'' लिखकर अपने प्रशसंको को फिल्म की कहानी के बारे में रहस्मयी अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया. देश भर में 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ''द कश्मीर फाइल्स'' में 1990 में कश्मीरी पंडितो के पलायन और नरसंहार को दर्शाया गया है.

इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी के अलावा बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में थे. राजनीतिक विवादों में घिरे होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन के साथ 330 करोड़ रुपये की कमाई की है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित कई भाजपा शासित राज्यों द्वारा मनोरंजन कर से छूट दिए जाने के बाद सियासी दलों के बीच एक बहस भी छिड़ गई थी. कश्मीर फाइल्स से पहले फिल्म निर्माता ने 1966 में पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत पर आधारित 'द ताशकंद फाइल्स' का निर्देशन किया था. उनकी अन्य फिल्में 'चॉकलेट', 'हेट स्टोरी' और 'जिद' हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gang Rape Case: उस रात 7:30 बजे के बाद क्या हुआ | West Bengal | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article