नई दिल्ली:
दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार को प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में स्थित प्लास्टिक की एक फैक्टरी में विस्फोट के बारे में सूचना मिली और दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. फैक्टरी में हुए धमाके में पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार फैक्टरी में 6 लोग कार्य कर रहे थे.
सिगरेट लाइटर स्क्रैप से प्लास्टिक के दाने बनाने के दौरान फैक्टरी में विस्फोट हो गया, जिससे छह लोग घायल हो गए. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी में कोई आग नहीं लगी थी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-:
- "संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण वर्जित है' : अल्पसंख्यक आरक्षण न देने के आरोप पर लोकसभा में स्मृति ईरानी
- "अत्यधिक सतर्कता बरतें": कनाडा में भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
Featured Video Of The Day
Who Are Syria's Alawites Muslims? Bashar Al Assad के भागने के बाद HTS, ISIS ने क्यों मचाया Massacre?