सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, दिल्ली में कई जगहों पर लगा ट्रैफिक जाम

आम आदमी पार्टी (आप) के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली के आईटीओ चौराहे के पास दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग बंद कर दिए जाने से ट्रैफिक प्रभावित रहा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Scam Case) में CBI की गिरफ्त में हैं. राऊज एवेन्यू कोर्ट से सीबीआई को मनीष सिसोदिया की 4 मार्च तक की कस्टडी मिल चुकी है. सिसोदिया दिल्ली सरकार में तो नंबर दो हैं ही, आम आदमी पार्टी में भी अरविंद केजरीवाल के बाद सबसे बड़े नेता हैं. घोटाले में आरोपी बनाए जाने और अब उनकी गिरफ्तारी से पार्टी, दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल खुद मुश्किल में हैं. वहीं, इस गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में जगह-जगह ट्रैफिक जाम की खबरें हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली के आईटीओ चौराहे के पास दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग बंद कर दिए जाने से ट्रैफिक प्रभावित रहा. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यात्रियों को इसकी जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘विशेष यातायात व्यवस्था के कारण मिंटो रोड से आईटीओ की ओर डीडीयू मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा. यात्रियों को इस मार्ग से बचने की सलाह दी जाती है.''

यात्रियों ने भी ट्विटर पर यातायात की समस्या की शिकायत की. एक व्यक्ति ने कहा कि विकास मार्ग पर काफी यातायात है. मोहित सिंह का कार्यालय सिविक सेंटर के पास है. उन्होंने कहा, ‘‘डीडीयू मार्ग 11 बजे के आसपास बंद था, जब मैं अपने कार्यालय की ओर जा रहा था. मुझे अपने कार्यस्थल तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग लेना पड़ा.''

Advertisement

पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड के कारण सीजीओ कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय के पास भी यातायात धीमा हो गया. आप कार्यकर्ताओं और विधायकों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ मध्य दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया.

Advertisement

केंद्रीय एजेंसी ने शराब की बिक्री से संबंधित दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में रविवार को आप नेता को गिरफ्तार किया. प्रदर्शनकारियों के भारी संख्या में जुटने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने डीडीयू मार्ग पर भाजपा मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में भारी बैरिकेडिंग कर दी थी, जहां आप और दिल्ली कांग्रेस के कार्यालय भी स्थित हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

केजरीवाल बोले -ज्यादातर CBI अधिकारी गिरफ्तारी के खिलाफ तो मनोज तिवारी ने कहा- 'आप फेक न्यूज फैलाते हैं'

आबकारी नीति केस में मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल क्यों लाए, Kiren Rijiju ने Parliament में क्या बताया?
Topics mentioned in this article