9 minutes ago
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी जमीन तलाशती दिख रही है. अब ऐसे में 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि आखिर दिल्ली की जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस बार के चुनाव में यमुना में प्रदूषित पानी का मुद्दा, भ्रष्टाचार और खराब सड़कों का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे. 

आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी करेगी. वहीं अगर बात बीजेपी और कांग्रेस की करें तो वो भी इस चुनाव को जीतकर सत्ता में वापसी की कोशिश जरूर करेगी. दिल्ली में बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है जबकि कांग्रेस 2013 के बाद से ही सत्ता से बाहर है. दिल्ली के चुनाव में इस बार 699 उम्मीदवार मैदान में है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरी करा ली जाए इसके लिए अर्धसैनिक बलों की 200 से ज्यादा कंपनियों को तैनात किया गया है, 35 हजार से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. दिल्ली में लगभग 3000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बताया गया है. जहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस इस मौके पर ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.

Feb 05, 2025 09:15 (IST)

दिल्ली चुनाव: वोट डालने के बाद क्या बोले मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा, "मैंने अपने परिवार के साथ मिलकर दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए मतदान किया है.  मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य, दिल्ली में पानी और बिजली के लिए वोट करें... हमें उम्मीद है कि 'शिक्षा की क्रांति' जीतेगी. "

Feb 05, 2025 09:12 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली चुनाव में डाला वोट

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति एस्टेट में #DelhiElection2025 के लिए अपना वोट डाला.

Feb 05, 2025 09:01 (IST)

खरगे, केजरीवाल-अखिलेश ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह से वोटर मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की है.

Feb 05, 2025 08:59 (IST)

दिल्ली चुनाव : थोड़ी देर में वोट डालने पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राजेंद्र प्रसाद केवी स्कूल के बाहर सुरक्षा कड़ी की जा रही है, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 9 बजे वोट डालने पहुंचेंगी. यहां वोट डालने पहुंच रहे लोग मतदाता बूथ के बाहर फोटो खींच रहे हैं. 

Feb 05, 2025 08:54 (IST)

8 फरवरी को केवल कमल ही खिलेगा...: दिल्ली चुनाव में वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज

दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.  वोट डालने के बाद, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "आज दिल्ली में लोकतंत्र का उत्सव है और मैं राजधानी के मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें ताकि दिल्ली विकसित राष्ट्र की विकसित राजधानी बन सके. आप देखेंगे, 8 फरवरी को केवल कमल ही खिलेगा..."

Feb 05, 2025 08:46 (IST)

Delhi Assembly Election 2025 Live: सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने डाला वोट

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान नई दिल्ली के के. कामराज लेन स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर लगी स्याही भी दिखाई.

Advertisement
Feb 05, 2025 08:36 (IST)

Delhi Assembly Election 2025 Live: हरदीप पुरी ने आनंद निकेतन पहुंचकर किया मतदान

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरि ने माउंट कार्मेल स्कूल आनंद निकेतन पहुंच अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ वोट डाला. 

Feb 05, 2025 08:33 (IST)

Delhi Assembly Election 2025 Live: ये दिल्ली को विकसित राष्ट्र बनाने का मौका है - बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद कहा कि आज मुझे उम्मीद है कि विकसित राष्ट्र की विकसित राजधानी बनाने के लिए जनता बीजेपी को ही वोट करेगी. 

Advertisement
Feb 05, 2025 08:31 (IST)

Delhi Assembly Election 2025 Live: दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और उनकी पत्नी ने किया मतदान

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और उनकी पत्नी ने मोती बाग स्थित एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. 


Feb 05, 2025 08:27 (IST)

Delhi Assembly Election 2025 Live: दरियागंज स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने वाली पहली मतदाता बनीं मुस्कान गर्ग

मुस्कान गर्ग ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद कहा कि लोग सरकार से शिकायत तो करते हैं लेकिन मतदान करने के समय घरों से निकलकर मतदान नहीं करते.ये गलत है. हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकल मतदान करना चाहिए. 

Advertisement
Feb 05, 2025 08:23 (IST)

Delhi Assembly Election 2025 Live: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया मतदान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 

Feb 05, 2025 08:22 (IST)

Delhi Assembly Election 2025 Live: 84 वर्षीय हरमन सिंह टैगोर गार्डन में मतदान केंद्र पर पहले मतदाता बने

84 वर्षीय हरमन सिंह राजौरी गार्डन के टैगोर गार्डन में मतदान केंद्र पर मतदान करने वाले पहले मतदाता बने हैं. उनका मानना ​​है कि मतदान करना कर्तव्य और जिम्मेदारी है और प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए. 


Advertisement
Feb 05, 2025 08:19 (IST)

जनता अब बदलाव चाहती है - एस जयशंकर ने किया मतदान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली चुनाव के तहत अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है. 

Feb 05, 2025 08:17 (IST)

मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. सुबह सात बजे से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. 

Feb 05, 2025 08:10 (IST)

Delhi Election 2025: ईवीएम को अंधेरे में रखना सही नहीं - सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरफ भारद्वाज ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर EVM मशीनों को अंधेरे में रखने का कोई प्रावधान नहीं है. उन्हें बस सीधे धूप से बचाने की जरूरत है. मुझे यहां (चिराग दिल्ली) से शिकायत मिली थी, इसलिए मैं आया और जांच की, मैंने पाया कि 5-6 कमरों में लाइटें बंद थीं, जिससे मशीनें अंधेरे में थीं. ऐसा नहीं होना चाहिए. 

Feb 05, 2025 08:00 (IST)

Delhi Election 2025: अंबेडकर नगर से AAP विधायक अजय दत्त की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

अंबेडकर नगर से AAP विधायक अजय दत्त की पत्नी सुनीता,साली गीता (पार्षद) और ससुर कुंवर पाल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज.

Feb 05, 2025 07:50 (IST)

Delhi Assembly Election 2025 Live: संदीप दीक्षित और अलका लांबा ने किया मतदान

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. नई दिल्ली सीट से उनके खिलाफ भाजपा के प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में है. वहीं कालकाजी सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. उनकी सीधी टक्कर आम आदमी पार्टी की आतिशी से है.

Feb 05, 2025 07:43 (IST)

Delhi Assembly Election 2025 Live: पहले मतदान, फिर जलपान! - पीएम मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

Feb 05, 2025 07:40 (IST)

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली चुनाव में मतदान के बीच खबर आ रही है कि देर रात आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ कर रहे थे प्रचार. पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर कर ली है. ओखला इलाके में जमकर हुआ था हंगामा.

Feb 05, 2025 07:32 (IST)

वोट उनके लिए करें जो आपके बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकें - मनीष सिसोदिया

कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली की उसी पार्टी के लिए वोट करना चाहिए जो उनके बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकें, उनको रोजगार दे सकें, उनसे बिजली बिल का बोझ कम कर सकें. 

Feb 05, 2025 07:25 (IST)

जनता याद कर रही है उस महिला को जिसने दिल्ली बनाई - मां शीला दीक्षित को याद कर बोले संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि आज दिल्ली विकास के लिए वोट करेगी. मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आज दिल्ली उस महिला को याद कर रही है जिसने दिल्ली को बनाया है. 

Feb 05, 2025 07:22 (IST)

आज विकसित दिल्ली बनाने के लिए जनता मतदान करेगी - वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद कहा कि उन्हें भरोसा है कि आज दिल्ली की जनता विकसित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करेगी. हम सभी बदलाव चाहते हैं. आज का दिन बदलाव का दिन होगा. 

Feb 05, 2025 07:17 (IST)

हमें यमुना को साफ करना हमारी प्राथमिकता है - प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं यमुना घाट पर आया हूं. हमें जनता का आशीर्वाद चाहिए ताकि हम इसे साफ कर सकें. मैं यहां यमुना मां से आशीर्वाद लेने आया हूं. यहां पर एक अच्छी सरकार बनाइयेगा ताकि हम इसमें मौजूद गंदगी को साफ कर सकें.

Feb 05, 2025 07:15 (IST)

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया मतदान

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Feb 05, 2025 07:07 (IST)

प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर की पूजा

दिल्ली चुनाव के तहत वोटिंग शुरू के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर बैठकर पहले पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना करने के बाद ही वो अपने मताधिकार का इस्तेमार करने जाएंगे. 

Feb 05, 2025 07:04 (IST)

प्रवेश वर्मा ने वोट करने से पहले की पूजा अर्चना

नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से पहले पूजा अर्चना की. आपको बता दें कि नई दिल्ली सीट से उनका मुकाबला अरविंद केजरीवाल से है. 

Feb 05, 2025 07:01 (IST)

मतदान से पहले मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली में मतदान शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंदिर पहुंचकर पूचा अर्चना की. 

Feb 05, 2025 06:59 (IST)

दिल्ली में शुरू हुआ मतदान, कई जगहों पर कतारों में खड़े दिखे मतदाता

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत वोटिंग शुरू हो गई है. आज राजधानी के डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता 700 के करीब उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 

Feb 05, 2025 06:25 (IST)

सुबह 7 बजे से शुरू होंगे मतदान

दिल्ली के तमाम मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मतदान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं. 

Feb 05, 2025 06:02 (IST)

Delhi Vidhansabha Chunav: दिल्ली में चुनाव प्रचार अब खत्म हो गया है, शहर में 5 फरवरी को मतदान होने वाला है. सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंच चुकी हैं. जिला डीसीपी अपने क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, जबकि दिल्ली पुलिस के जवान और वरिष्ठ अधिकारी शहर भर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

Feb 05, 2025 05:56 (IST)

नोएडा, उत्तर प्रदेश: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.

Feb 05, 2025 05:54 (IST)

नोएडा: शिव हरि मीणा (ज्वाइंट सीपी एल एंड ओ) ने कहा, "कल दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं...पड़ोसी सीमावर्ती जिलों के 11 प्वाइंट हैं जहां चेकिंग की जा रही है...सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं...यह दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग है..."

Feb 05, 2025 05:53 (IST)

डीसीपी नई दिल्ली ने ट्वीट किया, "क्षेत्रीय अभियान में हमने बाहरी राज्य से जुड़े 5 लोगों को पकड़ा है जो चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. तुगलक रोड थाने में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है और आगे की जांच जारी है."

Feb 05, 2025 05:51 (IST)

 दिल्ली: गोविंदपुरी इलाके में 5 लाख रुपए के साथ 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है

DCP दक्षिण पूर्व रवि कुमार सिंह ने बताया, "FST टीम ने हमें 2 लड़के गौरव और अजित सौंपे हैं. इनके पास से 5 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं. ये दोनों MTS का स्टाफ हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हैं. मामले की जांच की जा रही है. गौरव मुख्यमंत्री के PA का सहायक है और अजित ड्राइवर का काम कर रहा था."

Feb 05, 2025 05:45 (IST)

दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "केजरीवाल ने नैतिक रूप से हार पहले ही मान ली...दिल्ली और पूर्वांचल के लोगों को जिस तरह इन लोगों ने ठगा है. आज दिल्ली की जनता कांग्रेस पर भरोसा दिखा रही है. दिल्ली आज प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल के झगड़े में कबाड़ बन गई है."

Feb 05, 2025 05:35 (IST)

दिल्ली में मतदान से पहले उंगली पर स्याही लगा दी गई: नशे में धुत व्यक्ति का पुलिस के समक्ष दावा

पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में मंगलवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि कल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उसकी उंगली पर अमिट स्याही लगा दी गई है. पुलिस ने बताया कि जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह व्यक्ति नशे में था और उसकी किसी भी उंगली पर स्याही नहीं थी.

व्यक्ति की पहचान फिरोज खान के रूप में हुई है और वह कैलाश नगर इलाके का आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ लगभग 15 मामले दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान खान ने स्वीकार किया कि उसने मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह कहानी गढ़ी थी.

Feb 05, 2025 05:33 (IST)

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का पीए पांच लाख रुपये के साथ पकड़ा गया : अमित मालवीय

दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा नेता अमित मालवीय ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के निजी सचिव (पीए) को गिरिखंड नगर इलाके में पांच लाख रुपये के साथ पकड़े जाने का दावा किया है. भाजपा ने यह आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को खरीदने की साजिश रच रही है.

भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक युवक को एक कार के पास खड़ा देखा जा सकता है. कार में एक बैग में रुपये रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस युवक का नाम गौरव है और वह आतिशी मार्लेना का पीए है.

Feb 05, 2025 05:20 (IST)

दिल्ली विधानसभा के लिए आज मतदान होना है. ऐसे में पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. 

Feb 05, 2025 05:19 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव: सुबह 7 बजे से होगा मतदान की प्रक्रिया

दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनेगी इसका फैसला आज यहां की जनता सुनाएगी. सुबह 7 बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी. करीब 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.