दिल्ली में आज बीजेपी की 40 से ज्यादा जन सभाएं, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी भरेंगे हूंकार

पीएम मोदी 29 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी बीजेपी को जिताने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बीजेपी आज दिल्ली में 40 से ज्यादा चुनावी सभाओं का आयोजन करेगी. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के चलते इन चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी भी आज दिल्ली के रण में उतरेंगे. अमित शाह आज दिल्ली में दो रोड शो करेंगे और इसके बाद वह एक जनसभा में भी शामिल होंगे. 

अमित शाह करेंगे दो रैलियां

अमित शाह कस्तूरबा नगर और बदरपुर में रोड शो करेंगे और इसके बाद कालका जी में वह रमेश बिधूड़ी के लिए जनसभा करेंगे. बता दें कि कालका जी विधानसभा सीट से आम आदमी की मुख्यमंत्री आतिशी भी चुनावी मैदान में हैं. वहीं सीएम योगी आज दिल्ली में तीन जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 

29 जनवरी को पीएम मोदी भी करेंगे दिल्ली में जनसभा

वहीं पीएम मोदी 29 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी बीजेपी को जिताने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 

5 फरवरी को होगी वोटिंग

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi ने INS Vikrant पर जवानों संग मनाई Deepawali, देखें खास तस्वीरें | Diwali 2025 | diwali
Topics mentioned in this article