Delhi Elections 2025 : आज शाम 5 बजे तक थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, बीजेपी करेगी 22 रैलियां, आप के भी 9 रोड शो

Delhi Elections 2025 : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सजंय सिंह के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरभजन सिंह भी रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं और जनता से वोटों की अपील कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही अंतिम दिन में एक के बाद एक रोड शो और रैलियां कर रहे हैं. 

बीजेपी की 22 रैलियां वहीं आप करेगी 9 रोड शो

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज बीजेपी की 22 और आम आदमी पार्टी के नौ रोड शो और रैलियां होंगी. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल समेत संजय सिंह और तमाम नेता जमकर अंतिम दिन प्रचार के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. वहीं बीजेपी ने भी दिल्ली के चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है और इसके लिए 22 रैलियों का आयोजन किया है. 

अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह मैदान में

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सजंय सिंह के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरभजन सिंह भी रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं और जनता से वोटों की अपील कर रहे हैं. वहीं विपक्ष की ओर से गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा मैदान में उतर रहे हैं. 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह और राजनाथ सिंह कर रहे हैं चुनाव प्रचार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बुराड़ी के मुकुंदपुर चौक पर रैली का आयोजन करेंगे. वहीं अमित शाह जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका में जनसभा करेंगे. रामनाथ सिंह छतरपुर और मोती नगर में आज रोड शो करेंगे.  

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Top News March 14: FIR Against Sisodia, Satyendar Jain | Tamil Nadu Replaces Rupee Symbol