महारथियों का हाल: केजरीवाल और सिसोदिया हारे, प्रवेश वर्मा और आतिशी को मिली जीत; जानिए दिल्ली के दिग्गजों का अपडेट

दिल्ली के इस चुनाव में कई दिग्गज उम्मीदवारों पर पूरे देश की नजर है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections results) के लिए मतगणना जारी है. भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में अब तक के रुझान में शानदार जीत मिलती हुई दिख रही है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव में पिछड़ गए हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा चुनाव जीत गए हैं. मुख्यमंत्री आतिशी भी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं. 

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय आगे चल रहे हैं. वहीं पतपड़गंज सीट से अवध ओझा पीछे चले रहे हैं. पतपड़गंज सीट से रविंदर सिंह नेगी आगे चल रहे हैं.  बुराड़ी सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव झा आगे चल रहे हैं. बादली सीट से कांग्रेस के देवेंद्र यादव पीछे चल रहे हैं.

दिल्ली विधानससभा चुनाव 2025 के परिणाम आने से पहले भाजपा नेताओं ने शनिवार को भरोसा जताया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार (5 फरवरी) को मतदान हुआ था. 

चुनावी परिणाम को लेकर भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की. उन्होंने कहा, "हम भविष्यवाणी करने वाले समाजशास्त्री नहीं हैं, बल्कि हमारे पास आत्मचिंतन, आत्मविश्वास और अपने कार्यकर्ताओं से मिली प्रतिक्रिया है. दिल्ली की जनता ने इस पूरे चुनाव को बदलाव के लिए वोट के रूप में देखा है. स्वच्छ और स्वस्थ सरकार आएगी। हमें अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत पर विश्वास है.  एग्जिट पोल मनोबल बढ़ा रहा है। लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारी सरकार बन रही है. 

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Building Collapses: हादसे में 7 बच्चों की मौत, बच्ची ने बताई आंखोंदेखी
Topics mentioned in this article