दिल्ली चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनावों की तैयारियों पर लगाई रोक

राज्य चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा संसद में पास किए गए कानून का हवाला दिया गया है और कहा है कि क्योंकि अब MCD यूनिफाइड हो गई हैं, 272 की जगह अब 250 वार्ड से अधिक यहां नहीं हो सकते. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निगम चुनाव अप्रैल में होने थे. इससे पहले तीनों निगमों के लिए पिछली बार 23 अप्रैल, 2017 को चुनाव हुए थे.
नई दिल्ली:

दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों में होने वाले चुनावों की तैयारियों पर रोक लगा दी है. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा संसद में पास किए गए कानून का हवाला दिया गया है और कहा है कि क्योंकि अब MCD यूनिफाइड हो गई हैं, 272 की जगह अब 250 वार्ड से अधिक यहां नहीं हो सकते. 

राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि नए तरीके से वार्ड का परिसीमन करना होगा, नए तरीके से वार्ड आरक्षण आदि करना होगा, इसलिए इस सभी में काफी समय लग सकता है. संसद द्वारा पास कानून के बाद तीनों नगर निगम का अस्तित्व खत्म हो चुका है, अब एकीकृत नगर निगम होगा. इसलिए नगर निगम के आम चुनाव के लिए चल रहे सभी कामों पर रोक लगाई जाती है.

बता दें कि निगम चुनाव अप्रैल में होने थे. इससे पहले तीनों निगमों के लिए पिछली बार 23 अप्रैल, 2017 को चुनाव हुए थे. मार्च में श्रीवास्तव ने मार्च में दिल्ली के राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने एक संवाददाता सम्मेलन के बीच निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा यह कहते हुए टाल दी थी कि उन्हें केंद्र से एक संदेश मिला है. केंद्र दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक करने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें:
चुनाव में हार के डर से बीजेपी एमसीडी बिल लाई, ऐसे में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा : AAP
भयभीत है बीजेपी, अब MCD के कामकाज में रुचि ले रहे हैं प्रधानमंत्री : मनीष सिसोदिया
MCD बिल में मूल समस्‍याओं का हल नहीं, केंद्र इसे चुनाव टालने के लिए लाया : AAP विधायक सौरभ भारद्वाज

'अगर ये नज़ीर स्थापित हुई तो...' MCD एकीकरण बिल पर NDTV से बोले AAP के MCD प्रभारी

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: West Bengal Governor Report से गिर सकती है Mamata सरकार? Waqf Law Controversy