बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, नई दिल्‍ली, कालकाजी सीट पर दिग्‍गजों को उतार बढ़ाई AAP की टेंशन

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्‍ट में 29 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली सूची जारी
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी तक बजा नहीं है, लेकिन पार्टियों ने अपने उम्‍मीदवार घोषित करने शुरू कर दिये हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 29 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किये हैं. बीजेपी ने नई दिल्‍ली, कालकाजी और गांधीनगर सीट पर अपने दिग्‍गज नेताओं को उतारकर मुकाबला काफी दिलचस्‍प बना दिया है. नई दिल्‍ली से बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश सिंह वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, कालकाजी सीट से मुख्‍यमंत्री आतिशी के सामने बीजेपी ने रमेश सिंह विधूड़ी को टिकट दिया है, जो 2 बार सांसद रहे हैं.  

सीटआम आदमी पार्टीबीजेपीकांग्रेस
नई दिल्‍लीअरविंद केजरीवालप्रवेश सिंह वर्मासंदीप दीक्षित
कालकाजीआतिशीरमेश विधूड़ी अलका लांबा
गांधीनगरनवीन चौधरी (दीपू)अरविंदर सिंह लवली-

 

नई दिल्‍ली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला 

नई दिल्‍ली विधानसभा सीट का मुकाबला दिलचस्‍प होता नजर आ रहा है. बीजेपी ने नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से अपने दिग्‍गज नेता प्रवेश सिंह वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित पर दांव खेला है. ऐसे में नई दिल्‍ली सीट से मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है. नई दिल्‍ली विधानसभा सीट पिछली दो बार से अरविंद केजरीवाल जीतते आए हैं... हालांकि, इस बार उनके लिए ये जंग आसान नहीं होगी.    

कालकाजी विधानसभा सीट पर कई दिग्‍गजों की साख दांव पर 

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी, बीजेपी के रमेश विधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के मैदान के उतरने के बाद कालकाजी विधानसभा सीट भी चर्चा में है. यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. रमेश विधूड़ी को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था, जिन्‍हें अब कालकाजी सीट से मैदान में उतारा गया है. वह दो बार सांसद रहे हैं. रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. इधर अलका लांबा साल 2013 में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गईं थीं और वर्ष 2015 में चांदनी चौक से विधायक चुनी गईं थीं, लेकिन साल 2019 में उन्होंने फिर से कांग्रेस पार्टी ज्‍वॉइन कर ली थी. अलका पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गईं थीं. इस बार उन्‍हें कांग्रेस ने उन्‍हें आतिशी के सामने उतारकर चुनौती और कड़ी कर दी है. ऐसे में कालकाजी विधानसभा सीट इस बार काफी सुर्खियों में रहने वाली है. 

Advertisement

गांधी नगर विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला

बीजेपी ने गांधी नगर विधानसभा सीट से अरविंदर सिंह लवली को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस के दिग्‍गज नेता रहे अरविंद सिंह लवली दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री भी रहे हैं. पूर्वी दिल्‍ली में उनकी अच्‍छी पकड़ है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने नवीन चौधरी (दीपू) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपना उम्‍मीदवार घोषित नहीं किया है. गांधी नगर सीट में एक बड़ा क्षेत्र ऐसा है, जहां व्‍यापारी वर्ग है. 

Advertisement

बीजेपी के 29 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट  

बीजेपी ने आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोगई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी (अजा) से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग (अजा) दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राज कुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद,बिजवासन से कैलाश गहलोत, नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आर के पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर (अजा) से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी,बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवीन्द्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधी नगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली, सीमापुरी (अजा)से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को मैदान में उतारा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus In India: अब Gujarat में मिला China के वायरस HMPV का Case, 3 पहुंची संक्रमितों की संख्‍या
Topics mentioned in this article