दिल्ली: चालक को पड़ा मिर्गी का दौरा, बेकाबू बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बस के चालक को घटना से ठीक पहले मिर्गी का दौरा आया था. इस वजह से वो बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस ने सामने से आ रही ऑटो को टक्कर मार दी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में उल्टी दिशा से आ रही बस ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. घटना में ऑटो रिक्शा के चालक की मौत की खबर है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बस के चालक को घटना से ठीक पहले मिर्गी का दौरा आया था. इस वजह से वो बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस ने सामने से आ रही ऑटो को टक्कर मार दी. 

पुलिस ने घटना में घायल हुए ऑटो रिक्शा चालक को गंभीर हालत में पास के अस्पातल में  भर्ती कराया, जहां बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस दौरान ऑटो में चालक के अलावा सवारियां भी मौजूद थी. जिनकी शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

Featured Video Of The Day
Punjab Blast News: Jalandhar में Manoranjan Kalia के घर बम धमाका, इलाके के लोगों में दहशत | BJP
Topics mentioned in this article