दिल्ली: डाबरी इलाके में 3 लोगों का रहस्यमय परिस्थितियों में मिला शव

उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले सोनू और अमित दोनों डाबरी में किराए के मकान में रहते थे और इलाके में 'छोले भटूरे' की दुकान चलाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों ने देर रात शराब भी पी थी.
नई दिल्ली:

शनिवार शाम द्वारका के डाबरी इलाके में तीन लोग रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. उन्होंने बताया कि तीनों में से दो - सोनू और अमित - भाई-बहन थे, जबकि तीसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले सोनू और अमित दोनों डाबरी में किराए के मकान में रहते थे और इलाके में 'छोले भटूरे' की दुकान चलाते थे. एक अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि तीसरा व्यक्ति उनकी दुकान पर सहायक था.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शनिवार शाम को, सोनू और अमित और एक अज्ञात व्यक्ति अपने घर में मृत पाए गए." अधिकारी ने कहा कि तीनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी, घर में एक मिनी एलपीजी गैस नॉब (mini LPG gas knob) चालू पाया गया था, लेकिन मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.

अधिकारी ने बताया कि तीनों लोगों ने देर रात शराब भी पी थी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की एक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हिमंता बिस्‍वा सरमा की सभी चुनावी यात्राओं का खर्च BJP ने उठाया : असम CM ऑफिस

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive: Bihar Election से लेकर Kanwar Yatra पर क्या क्या बोले ओवैसी | NDTV India
Topics mentioned in this article