Covid-19 Updates :  दिल्ली में कोरोना के 1520 नए मामले , सक्रिय कोरोना मरीज 5 हजार पार

दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घण्टे के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1520 नए मामले दर्ज किये गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली में बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना वायरस के 1520 नए मामले दर्ज किये गए हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घण्टे के दौरान राजधानी दिल्ली में  कोरोना वायरस के 1520 नए मामले दर्ज किये गए हैं. दिल्ली में आज कोरोना का संक्रमण दर 5.10 फीसदी दर्ज किया गया है.  वही, 24 घण्टे के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है . सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5716 हो गई है. यहां 9 फरवरी के बाद अब सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज है.  

दूसरी तरफ, मुंबई में आज कोविड के 94 ममले दर्ज किये गये हैं. जिसमे 1 मेरीज़ की मौत हो गई है. यहाँ  सकारात्मकता दर 1% है और यहां अब तक कोरोना के 9316 टेस्ट हो चुके हैं. वही, पूरे राज्य में कोरोनावायरस के 155 नए मामले सामने आए हैं और 998 सक्रिय मामले हैं. 

गौरतलब है, देश अब तक कोविड की तीन लहरें देख चुका है. फिलहाल चौथे लहर की आशंकाओं के बीच एक बार फिर रोजाना दर्ज होने वाले मामले 3700 के करीब पहुंच गए हैं. शनिवार की सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड के 3,688 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 75 हजार 864 हो गई है. वहीं, इस दौरान 50 मौतें भी दर्ज हुई हैं. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 803 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़ों में आज केरल के 45 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18 हजार के पार हो गई है. फिलहाल देशभर में 18,684 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2,755  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 33 हजार, 377 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Parliament के गेट पर अब नहीं होगा प्रदर्शन | क्या Jail जाएंगे Rahul Gandhi? | FIR
Topics mentioned in this article