फॉर्च्यूनर से जा रहे प्रॉपर्टी डीलर पर बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, दिल्‍ली में हुई वारदात में एक की मौत

बदमाशों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि घर से जिम जाते वक्त प्रॉपर्टी डीलर पर हमला हुआ. ये रंगदारी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

घर से जिम जाते वक्त प्रॉपर्टी डीलर पर हमला हुआ

पश्चिम विहार:

बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में रिंग रोड पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. फायरिंग में गाड़ी चला रहे प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. बदमाशों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि घर से जिम जाते वक्त प्रॉपर्टी डीलर पर हमला हुआ. ये रंगदारी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. घटनास्थल पर जांच के लिए डीसीपी से लेकर ज्वाइंट सीपी भी पहुंचे.

राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया. अज्ञात हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान राजकुमार दलाल के रूप में हुई है. पुलिस को घटनास्थल से 10 खोखे मिले हैं.

कैसे हुई वारदात?

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह राजकुमार दलाल अपनी SUV में सवार होकर जिम जा रहे थे. यह उनका रोज़मर्रा का रूटीन था. तभी उनकी फॉर्च्यूनर कार पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने करीब 10 राउंड गोलियां चलाईं और देखते ही देखते मौके से फरार हो गए. इस घटना ने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया. स्थानीय लोग इस दिनदहाड़े हुए हमले से हैरान और दहशत में हैं.

Advertisement

'किसी से दुश्मनी नहीं थी' परिवार का दावा

गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद राजकुमार दलाल को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि परिवार का कहना है कि राजकुमार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस बयान ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां से 10 खोखे बरामद किए. प्रारंभिक जांच में यह एक सुनियोजित हमला प्रतीत हो रहा है. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश में जुटी है. अभी तक हमलावरों की पहचान या मकसद का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

Advertisement
Topics mentioned in this article