कोरोना की दूसरी लहर के बीच जहां देश में कोविड वैक्सीनेशन को और तेजी से बढ़ाने पर जोर दिए जाने की जरूरत थी, देश के कई राज्य वैक्सीन की कमी से ही जूझ रहे हैं. 1 मई से देश में 18 से ऊपर के आयुवर्ग के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, लेकिन वैक्सीनेशन हो कैसे, जब डोज़ ही उपल्ब्ध नहीं हैं. राजधानी दिल्ली में इस आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन के हालात और खराब हैं.
जानकारी है कि दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के लिए कोरोना का टीकाकरण रुकने वाला है क्योंकि इस आयु वर्ग के लिए जो वैक्सीन स्टॉक आया था, वो खत्म होने वाला है और अभी इस महीने और सप्लाई मिलने की उम्मीद नहीं है. ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोवैक्सीन के सेंटर पहले ही बंद हो गए थे क्योंकि दिल्ली को यह वैक्सीन नहीं मिल रही थी. और अब स्टॉक खत्म होने के चलते कोविशील्ड वाले सेंटर भी बंद होने शुरू हो गए हैं.
दिल्ली में टीकाकरण की सुस्त रफ्तार के आंकड़े
इस वर्ग के टीकाकरण के आंकड़े संतोषजनक नहीं हैं. 18-44 साल के 8.91% लोगों को ही अब तक टीका लग सका है. यानी कि अभी तक 8,20,421 लोगों को ही टीका लग सका है. दिल्ली में इस आयुवर्ग के 92 लाख लोग हैं और इनमें से महज 8 लाख 20 लाख लोगों को ही टीका लग पाया है. दिल्ली की कुल आबादी तकरीबन 2 करोड़ है.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के करीब, क्या दिल्ली होगी अनलॉक? जानें अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा..
दर्जनों वैक्सीनेशन सेंटर बंद
गुरुवार को बताया था कि वैक्सीन की कमी के चलते शुक्रवार को दिल्ली में 150 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे. 18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ 68,590 बचा है, जिसमें से को-वैक्सीन 3,010 और कोविशील्ड 65,580 बची है. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 2 दिन की को-वैक्सीन और 9 दिन की कोविशील्ड बची है. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन का स्टॉक 2,44,590 है. जिसमें को-वैक्सीन 62,130 और कोविशील्ड 1,82,460 है.
Black Fungus: सीएम केजरीवाल ने की हाई लेवल मीटिंग, ब्लैक फंगस के लिए बनेंगे विशेष केंद्र
दिल्ली में अब तक वैक्सीनेशन
दिल्ली में गुरुवार की शाम तक वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 48,69,640 पर पहुंचा था. अभी 474 जगह के 623 सेंटर्स पर 45+ को वैक्सीन लगाई जा रही. 18+ के लिए 99 जगहों के 368 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन जारी है.
कल शाम तक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,231 नए मामले दर्ज किए गए और 233 लोगों की मौत हुई. यहां लगातार दूसरे दिन 4,000 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. बुधवार को दिल्ली में 3,846 मामले और 235 मौतें दर्ज की गई थी.