दिल्ली में कोरोना के 2700 से ज्यादा मामले, 7 माह का रिकॉर्ड टूटा

दिल्ली में 21 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले मिले हैं. 21 मई को आए थे 3009 केस मिले थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 3.64 फीसदी हो गई है, जो 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

दिल्ली में कोरोना के मामलों में 50 फीसदी बढ़ोतरी

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के मामले (Delhi Covid Cases) रोजाना नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 2700 के पार दर्ज किए गए हैं. राजधानी में कोरोनाकी संक्रमण दर 3 फीसदी से ज्यादा हो गई है. पिछले  24 घण्टे में आए 2716 नए मामले मिले हैं, जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. 21 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले मिले हैं. 21 मई को आए थे 3009 केस मिले थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 3.64 फीसदी हो गई है, जो 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है. इससे पहले संक्रमण दर 21 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 21 मई को 4.76% थी पॉजिटिविटी थी. मुंबई में भी 6347 कोरोना केस  (Mumbai Covid Cases) सामने आए हैं, जो पिछले दिन से 12 फीसदी ज्यादा हैं. 

Covid-19 : कोरोना के नए मामलों में तगड़ा उछाल, कल के मुकाबले करीब 36% का इजाफा

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार के पार कर गई है. यह वास्तव में 6360 हो गई है. एक्टिव केस भी करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा हो गए हैं. 5 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हो गए हैं. 5 जून को सक्रिय केस का 6731 आंकड़ा था. दिल्ली, मुंबई और देश के अन्य शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को फिर एडवाइजरी जारी की है. इसमें राज्यों से अस्थायी अस्पताल बनाने, विशेष टीमें गठित करने और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सघन निगरानी करने को कहा गया है. इसके पहले भी राज्यों को बुखार और गले में खराश के सामान्य मरीजों को भी संदिग्ध मानकर कोविड टेस्ट करने की हिदायत दी गई थी. 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कुछ राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग में गिरावट को लेकर भी चिंता जाहिर की गई है. राज्यों से ज्यादा से ज्यादा आऱटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट करने को कहा गया है. 

Advertisement

दिल्ली में हालांकि पुलिस और प्रशासन कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है. 31 दिसंबर की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच काफी चालान किए गए. आईपीसी की धारा 188 के तहत 294 केस दर्ज किए गए हैं. जबकि 870 कोविड चालान किए गए. 

Advertisement

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 1431 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि राहत की बात है कि इनमें से 488 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं. देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन पैर पसार चुका है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 454 केस हैं, और दूसरे नंबर पर दिल्ली 351 मामलों पर है. 

Advertisement

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 22,775 लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि एक दिन पहले संक्रमितों का आंकड़ा 16,764 था. इस लिहाज से 36 फीसद की बढोतरी हुई है. देश में कोरोना के रोजाना के मामलों में बढ़ोतरी के चलते सक्रिय मामलों में भी उछाल देखने को मिला है. देश में सक्रिय मामले फिर 1 लाख को पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले बढ़कर 1,04,781 तक पहुंच गए हैं. 

Advertisement