दिल्‍ली में 30% के पार पहुंचा पॉजिटिविटी रेट, बीते 24 घंटों में कोरोना के 24,383 नए मामले

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 24,383 नए कोरोना मामले सामने आए है. नए मामलों में कमी आई है लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है.  पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 30.64% रहा जो कि गुरुवार को 29.21% था.   पिछले 24 घंटों में 34 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

Advertisement
Read Time: 11 mins

नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कुछ कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 24,383 नए कोरोना मामले सामने आए है. नए मामलों में कमी आई है लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है.  पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 30.64% रहा जो कि गुरुवार को 29.21% था.   पिछले 24 घंटों में 34 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. गौरतलब है कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 28,867 नए मामले सामने आए थे, जबकि 31 और मरीजों की इससे मौत हो गई थी. 

दिल्‍ली में कोविड के मामले बढ़ रहे लेकिन चिंता की कोई बात नहीं क्‍योंकि.... : अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों से जुड़ी खास बातें..

-30 फीसदी के पार हुआ दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर, 24 घण्टे में आए 24,383 केस

-30.64 फीसदी पर पहुंचा संक्रमण दर. यह संक्रमण दर 1 मई के बाद सबसे ज्यादा, 1 मई को 31.61 थी संक्रमण दर. 

Advertisement

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 92,273 हुई

- 24 घण्टे में 34 मरीजों की मौत, 25,305 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 64,831 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.52 फीसदी

- रिकवरी दर 92.96 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 24,383 केस, कुल आंकड़ा 16,70,966

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 26,236 मरीज, कुल आंकड़ा 15,53,388

24 घंटे में हुए 79,578 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,39,26,818(RTPCR टेस्ट 64,183 एंटीजन 15,395)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 27,531

- कोरोना डेथ रेट- 1.51 फीसदी

 उधर, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं. कल कोरोना के 2.47 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आए थे. वहीं देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामले में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर के 5,753 हो गए हैं. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 4.83 फीसदी की बढोतरी हुई है.देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है. कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर के 12,72,073 तक पहुंच गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 3.48 फीसद तक पहुंच गए हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या पिछले 24 घंटे में 1,09,345 पहुंच गई है, जिसके बाद कुल 3,48,24,706 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. साथ ही रिकवरी रेट 95.20 फीसदी पर पहुंच गई है. 

पुणे में कोविड-फ्री गांव की प्रतियोगिता, जितने पर 50 लाख रुपये इनाम