दिल्ली में कोरोना के नए मामले 24 घंटे में करीब दोगुने हुए, करीब दो हजार नए कोविड केस

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से शेयर किए गए डेटा के अनुसार, दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट इस समय 8.10 प्रतिशत है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1900 से ज्‍यादा केस दर्ज किए गए है
नई दिल्‍ली:

Delhi corona Update: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में हो रही वृद्धि ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.  दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्‍या बुधवार को आए मामलों से दोगुनी से ज्‍यादा है. राहत की बात केवल यही कही जा सकती है कि इन 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से शेयर किए गए डेटा के अनुसार, दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट इस समय 8.10 प्रतिशत है. दिल्‍ली में बुधवार को 23,879 टेस्‍ट हुए थे. गुरुवार को आए  1,934 केसों के साथ ही दिल्‍ली में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 19,27,394 तक पहुंच गई है जबकि 26 हजार 242 लोगों को कोराना के कारण जान गंवानी पड़ी है. 

गौरतलब है कि दिल्‍ली के साथ-साथ देश में भी पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 8.68 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 13,313 नए मामले सामने आए. कोरोना के कुल मामलों की संख्या की बात करें तो 43,344,958 हो गई है. वहीं देशभर में सक्रिय मामलों की बात करें तो 83,990 है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10,972 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 42,736027 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई.अब तक कुल 524,941 लोगों की मौत हो चुकी है.  पिछले 24 घंटे में  14,91,941  वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,96,62,11,973 वैक्सीनेशन  हो चुका है.

* भारत में COVID-19 केसों में 8.68 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 13,313 नए मामले
* 'हमेशा के लिए भूतपूर्व हो जाएंगे...', महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बागी विधायकों को शिवसेना की चेतावनी
* 'यह विचारधारा की लड़ाई है', राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
RCB vs PBKS: IPL 2025 में Punjab Kings ने Royal Challengers Bengaluru को 5 विकेट से मात दी