दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 नए केस, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 393

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 393 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 101 मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. कोरोना की वजह से यहां अब तक कुल 25,080 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना के नए केसों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 29 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 393 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 101 मरीज  हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.27 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. 

-24 घंटे में सामने आए 29 केस, कुल आंकड़ा 14,37,685

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 48 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,212

- 24 घंटे में हुए 72,434 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,55,00,410 (RTPCR टेस्ट 51,263 एंटीजन 21,171)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 170

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46,759 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,49,947 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई. संक्रमण से 509 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,59,775 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.10 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, शरद पवार का यह कौन सा दांव?
Topics mentioned in this article