दिल्ली : लगातार सातवें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं, 0.03 फीसद हुई संक्रमण दर

दिल्ली में अब तक कोरोना से 25,085 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 24 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.03 फीसदी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार सातवें दिन कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लगातार सातवें दिन कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 25,085 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 24 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.03 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 391 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 124 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.27 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

बीते 24 घंटों में सामने आए 24 केस के साथ ही दिल्‍ली में कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 14,38,658 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 66 मरीज डिस्चार्ज हुए और यह आंकड़ा 14,13,182 हो गया है. 24 घंटे में हुए 69,465 टेस्ट के साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,72,77,978 (RTPCR टेस्ट 46,555 एंटीजन 22,910) तक पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 98 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj