दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के केवल 17 नए केस, लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं

दिल्ली में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 25,079 हो गया है, कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है, सक्रिय मरीजों की संख्या 374 है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक दिन में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा सोमवार को इस पूरे साल में सबसे कम रहा. 24 घंटे में आए सिर्फ 17 केस. लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा  25,079 हो गया है. दिल्ली में  कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 374 (इस पूरे साल में सबसे कम) है. होम आइसोलेशन में 107 मरीज हैं.

दिल्ली में कोविड के सक्रिय मरीजों की दर 0.26 फीसदी (अब तक की न्यूनतम दर) है. रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 17 केस और कुल आंकड़ा 14,37,334 हो गया. 

दिल्ली में 24 घंटे में 41 मरीज डिस्चार्ज हुए. स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 14,11,881 हो गया. 24 घंटे में कुल  46,251 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,51,42,853 (RTPCR टेस्ट 38,285 एंटीजन 7966) हो गया. दिल्ली में अब कंन्टेनमेंट जोनों की संख्या 228 है.  कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
India Air Strikes On Pakistan: NDTV War Room से समझें किस से भारत ने रची बदले की कहानी