दिल्‍ली में 6 जनवरी के बाद कोरोना के एक दिन में सबसे ज्‍यादा मामले, 607 नए केस दर्ज

दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामले इस समय 2924 हैं. पिछले 24 घंटों में 80,253 टेस्‍ट हुए,  अब तक हुए कुल 1,35,89,523 टेस्‍ट हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 607 नए मामले सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे का सिलसिला जारी है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 607 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में एक मरीज की मौत हुई है.छह जनवरी के बाद दिल्‍ली में एक दिन में आए कोरोना के ये सबसे ज्‍यादा मामले हैं.छह जनवरी को 654 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. दिल्‍ली में रिकवरी रेट इस समय 97.85% है जबकि डेथ रेट 1.70% है. यहां पॉजिटिविटी रेट 0.76% है. आज के इन 607 मामलों को मिलाकर राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या 6,45,632 तक पहुंच गई है. 

मंजूरी मिले तो दिल्ली में 3 माह में सभी को लगा सकते हैं कोरोना का टीका : केजरीवाल

पिछले 24 घंटे में 384 मरीज ठीक हुए, इस तरह अब तक कुल मिलाकर  6,31,759 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में हुई एक शख्‍स की मौत के बाद मौतों का कुल आंकड़ा 10,949 तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामले इस समय 2924 हैं. पिछले 24 घंटों में 80,253 टेस्‍ट हुए,  अब तक हुए कुल 1,35,89,523 टेस्‍ट हो चुके हैं.गौरतलब है कि दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार उन्हें इजाजत दे तो वह 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का कोरोना का टीकाकरण (Delhi Corona Vaccination) 3 माह में पूरा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सीधे टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीनेशन की पूरी आजादी दी जाए तो ऐसा संभव है.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोव‍िड-19 के 25833 नए मामले, एक दिन में यह केसों की सबसे बड़ी संख्‍या

Advertisement

भारत में भी कोरोना के केसों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, हत्या या आत्महत्या?