दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 500 से ज्यादा नए मामले, 3 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 536 नए संक्रमित मिले जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,45,025. 1 जनवरी के बाद से एक दिन में पहली बार इतने ज्यादा केस आए हैं. 1 जनवरी को 585 केस आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में अब तक कोरोना से 10,948 लोगों की मौत हो चुकी है
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण एक बार फिर पावं पसारता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से 400 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे तो वहीं बुधवार को 500 से ज्यादा नए मरीज सामने आए. बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 536 नए संक्रमित मिले जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,45,025. 1 जनवरी के बाद से एक दिन में पहली बार इतने ज्यादा केस आए हैं. 1 जनवरी को 585 केस आए थे. वहीं 3 पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10,948 हो गई. वहीं इस दौरान 319 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,31,375 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 97.88% हो गया है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 0.41% है वहीं डेथ रेट- 1.70% हो गई है. यहां पॉजिटिविटी रेट 0.66% हो गई है.

हमें कोरोना की उभरती हुई 'दूसरी पीक' को तुरंत रोकना होगा : मुख्यमंत्रियों से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दिल्ली में फिलहाल 2702 एक्टिव मामले हैं जो कि 15 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं., 15 जनवरी को 2795 एक्टिव केस थे. 1438 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जो कि 11 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं., 11 जनवरी को होम आइसोलेशन में 1491 मरीज थे. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 80,856 टेस्ट हुए जिनमें 50,216 RTPCR और 30,640 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक यहां कुल 1,35,09,270 टेस्ट किए जा चुके हैं.

'हमने भेजी वैक्सीन लेकिन 56% तो यूज हुईं ही नहीं', महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री

Advertisement

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी ने चिंताओं को बढ़ा दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 903 नए मामले सामने आए. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,438,734 हो गई है. इस दौरान 188 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1,59,044 हो गई.

Advertisement

पिछले दिनों जहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख के नीचे आ गई थी तो वहीं अब यह 2.5 लाख की तरफ तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है. देश में इस वक्त 2 लाख 34 हजार 406 मरीज एक्टिव अवस्था में हैं जोकि कुल मामलों को 2.05 फीसदी है.

Advertisement

कोरोना के मामले में आइ तेजी से चिंताएं बढ़ी, क्या है संभावनाएं

Featured Video Of The Day
India-China: Brahmaputra का पानी बांध रहा China, जानिए भारत ने आज दिए कौन से दो सख्त संदेश
Topics mentioned in this article