दिल्ली में कोरोना के मामलों (Delhi Coronavirus Cases today) में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में 1800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. ये मामले 13 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं. 13 दिसंबर को 1 दिन में 1984 मामले सामने आए थे, आज 1881 मामले आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 2 फीसदी के पार कर गई है. 14 दिसंबर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है. कोरोना के एक्टिव मामले दिल्ली (Delhi Corona active Cases) में 7000 के पार कर गए हैं, जो 24 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं.
कोरोना से जान देने वालों की कुल संख्या भी 11 हज़ार के पार हो गई है. दिल्ली में रिकवरी रेट (Delhi Recovery Rate) गिरकर 97.17% रह गया है. जबकि एक्टिव मरीज़ 1.14% तक पहुंच गए हैं. दिल्ली में डेथ रेट 1.67%है. जबकि कुल जांच के मुकाबले संक्रमित मरीजों का अनुपात यानी पॉजिटिविटी रेट 2.35% है. पिछले 24 घंटे में नए 1881 मामलों के साथ अब तक कुल मरीज बढ़कर 6,57,715 हो गए हैं.पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 952 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
Covid-19 : वायरस के खतरे को देखते हुए नोएडा में रैंडम टेस्टिंग शुरू, इन जगहों पर हो रहे टेस्ट
पूरे देश की बात करें तो रविवार को भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 62714 नए मामले सामने आए, साथ ही पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत भी हुई. अब तक मृतकों की संख्या 1,61,552 पहुंच गई. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 486310 हो गई, जो कि शनिवार को 4,52,647 थी. जबकि 1,13,23,762 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. नए मामले आने के बाद अब तक भारत में कुल मामलों की संख्या 1,19,71,624 पहुंच गई. जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात शामिल हैं.
अब तक कुल ठीक हुए मरीज 6,39,164 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 09 मौतें हुई हैं और कुल मौतों की संख्या 11,006 हो गई है.एक्टिव मामले दिल्ली में 7545 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 79,936 टेस्ट हुए हैं. राजधानी मेंअब तक कुल टेस्ट 1,44,03,030 तक पहुंच गए हैं.
उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से घर पर ही होली (Holi) मनाने की अपील की है. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने पर मास्क पहनने का अनुरोध किया है.जैन ने कहा कि देश और दिल्ली में पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जनता से अपील है कि वह अगर भीड़ वाले इलाके में जाएं तो मास्क जरूर पहनें. दिल्लीवासियों को होली की शुभकामनाएं, लेकिन दिल्ली वालों से अपील है कि होली का त्योहार परिवार वालों के साथ घर के अंदर ही मनाएं.
होली मनाने से पहले जरूर जान लें इन गाइडलाइंस के बारे में, विस्तार से...