दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1500 से ज़्यादा नए मामले, एक्टिव केस 4 माह में सर्वाधिक

Delhi Coronavirus Cases Today : दिल्ली में एक्टिव मामलों (Delhi Active Cases) की संख्या 6 हज़ार के पार हुई. 29 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं. 29 दिसंबर को 6122 एक्टिव मामले थे, आज आज 6051 हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Coronavirus Cases लगातार बढ़ते जा रहे हैं
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 1500 से ज़्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 1534 नए मामले सामने आए. दिल्ली में एक्टिव मामलों (Delhi Active Cases) की संख्या 6 हज़ार के पार हुई. 29 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं. 29 दिसंबर को 6122 एक्टिव मामले थे,  6051 हैं.पिछले 24 घंटों में 9 मरीजों की मौत, 27 जनवरी के जितनी मौतें दर्ज की गई हैं. 27 जनवरी को भी 24 घंटों में 9 मरीजों की मौत हुई थी.

दिल्ली में रिकवरी रेट घटकर 97.39% पर आ गया है. जबकि एक्टिव मरीज़ 0.92% पर पहुंच गए हैं. राजधानी में मृत्यु दर डेथ रेट 1.68% पर है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1.80% पर है. पिछले 24 घंटे में 1534 नए मामले मिलने के साथ अब तक कुल केस 6,54,276 पहुंच गए हैं.

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 971 रही है.अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की तादाद 6,37,238 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत होने के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 10,987 हो गया है.एक्टिव मामले 6051 हैं. पिछले 24 घंटों में हुए 85,092 टेस्ट हुए हैं. अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 1,42,31,391 टेस्ट हो चुके हैं.

 बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर बाज़ार, सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थलों पर सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश में इन स्थानों को 'सुपर स्प्रेडर' एरिया बताया गया है. दिल्ली में मंगलवार को 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. तीन महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं. 

राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली सरकार के इस आदेश के तहत, त्योहारों के दौरान दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क मार्केट या धार्मिक स्थान में त्योहारों के दौरान सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर पाबंदी रहेगी. दिल्ली के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT पर अब कोरोना की रैंडम टेस्टिंग होगी. इसके अलावा ऐसे पॉइंट पर भी रैंडम टेस्टिंग होगी जहां पर प्राइवेट बसों का जमावड़ा लगता है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump के Cabinet में US Intelligence Chief का पद हासिल करने वाली Tulsi Gabbard कौन हैं जानें