Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की इस दूसरी लहर में बेहाल है और यहां भी हर दिन नए मरीजों के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 13,468 नए संक्रमित मिले हैं जो कि एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इसके साथ ही यहां संक्रकितों की कुल संख्या बढ़कर 7,50,156 हो गई. पिछले 24 घंटों में 81 मरीजों की मौत भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से हो गई जो कि 3 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा मृतकों की संख्या है. 3 दिसंबर को 82 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 11,436 हो गया है. इस दौरान 7972 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,95,210 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
'CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाएं', अरविंद केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील
राजधानी में पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13% के पार हो चुका है जबकि एक्टिव मामले 43,000 के पार हो गए हैं जो कि 13 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं. यहां रिकवरी रेट 92.67% और एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 5.8% है. दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.52% और पॉजिटिविटी रेट 13.14% हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 1,02,460 टेस्ट किए गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,57,53,100 टेस्ट कि जा चुके हैं.
COVID-19 महामारी का अंत अभी काफी दूर - WHO प्रमुख ने यह बताया कारण...
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में मंगलवार को लगातार 7वें दिन एक लाख से ज़्यादा कोरोना के नए केस मिले. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,61,736 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए. पिछले 24 घंटों में 879 मौतें भी दर्ज की गईं. संक्रमण के नए मामले दर्ज होने के बाद देश में अब तक कुल मामलों की संख्या 1,36,89,453 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 97,168 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
देश में बेलगाम कोरोना, लगातार तीसरे दिन डेढ़ लाख के पार मामले