दिल्ली में 5 हजार से कम हुए कोरोना के एक्ट‍िव मामले, पिछले 24 घंटे में 316 नए मरीज

Delhi Covid-19 Active Cases: पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में मरीज ठीक हुए, इसके साथ ही अब तक कुल 14,00,161 मरीज ठीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Delhi Coronavirus Cases: दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 316 नए मामले दर्ज किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Delhi Covid-19 Active Cases: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के केसों की संख्‍या और पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 316 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 41 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.44% रह गई है.दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले 5 हज़ार से भी कम हो गए हैं. 24 मार्च के बाद यह पहली बार है जब देश की राजधानी में 5000 से कम एक्टिव मामले हैं.

पायलटों के संगठन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, कोरोना से जान गंवाने वाले साथियों के लिए मांगा मुआवज

दिल्‍ली कोरोना केस अपडेट : 8 जून 2021 
-दिल्‍ली में रिकवरी रेट 97.92%, एक्टिव मरीज़ 0.34%, डेथ रेट 1.73%और पॉजिटिविटी रेट 0.44% हैं.

-पिछले 24 घंटे में 316 नए मामले दर्ज किए गए हैं, अब तक दिल्‍ली में कोरोना के कुल 14,29,791 मामले दर्ज हो चुके हैं.

-पिछले 24 घंटे में 521 मरीज ठीक हुए, इसके साथ ही अब तक कुल 14,00,161 मरीज ठीक हो चुके हैं.
-पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हुई है. अब तक हुई कुल मौतों का दिल्‍ली का आंकड़ा 24,668 तक पहुंच गया है.
-दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामले 4962 रह गए हैं.
-पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 71,879 टेस्‍ट हुए, अब तक हुए कुल 1,98,93,804 टेस्‍ट हो चुके हैं.

नई वैक्सीन नीति के लिए सरकार को 50 हजार करोड़ रुपये की ज़रूरत : वित्त मंत्रालय के सूत्र

Advertisement

दिल्‍ली के साथ साथ देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. दो महीनों से भी ज्यादा समय के बाद मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के एक लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 संक्रमण के 86,498 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह पिछले 66 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले हैं. जिसके बाद भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 13 लाख के आंकड़े पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 97,907 की गिरावट आई है, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13,03,702 हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Bypoll से पहले चर्चा में कुंदरकी, 12 में 11 मुस्लिम प्रत्याशी | Des Ki Baat