होली के दिन दिल्ली में कोरोना के 1900 से ज्यादा नए मामले आए सामने

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना से रिकवरी रेट 97.11% हो गई है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 1.21% हो गया है. यहां कोरोना से डेथ रेट 1.67% और पॉजिटिविटी रेट 2.77% हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 68,805 टेस्ट कि गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,44,71,835 टेस्ट किए जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना से अब तक 11,012 लोगों की मौत हुई है
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले होली के दिन 1900 के आंकड़े को पार कर गए. सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1904 नए मरीज मिले जिन्हें मिलाकर राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,59,619 हो गई. 13 दिसंबर के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं. 13 दिसंबर को 1984 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 8000 के पार पहुंच गई जो कि 22 दिसंबर के बाद सबसे बड़ी संख्या है. पिछले 24 घंटे में 6 और मरीजों की मौत होने से दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,012 हो गई. इस दौरान 1411 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,40,575 लोग ठीक हो चुके हैं.

कर्नाटक में भी कोरोना की दूसरी लहर, बेंगलुरु में नए मामलों में दिखा बड़ा उछाल

दिल्ली में कोरोना से रिकवरी रेट 97.11% हो गई है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 1.21% हो गया है. यहां कोरोना से डेथ रेट 1.67% और पॉजिटिविटी रेट 2.77% हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 68,805 टेस्ट कि गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,44,71,835 टेस्ट किए जा चुके हैं.

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को COVID-19 के 68,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. पिछले साल अक्टूबर महीने के बाद इतने ज्यादा केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 68,020 नए मामले सामने आए. इस दौरान, 291 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई. अब तक कुल 1,61,843 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 पहुंच गए हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र : नहीं हो रहा नियमों का पालन, लॉकडाउन की करें तैयारी - सीएम उद्धव ठाकरे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Donald Trump ने एक बार फिर क्यों इतनी बुरी तरह से धमकाया हमास को | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article