Coronavirus Update. दिल्ली में पिछले कुछ समय से कोरोना (Corona) के मामलों में कमी देखी जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन के मुताबिक लगातार आठवें दिन कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं 24 घंटे में कोरोना के कुल 27 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 296 हो गई है. इनमें से 123 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. वहीं इस दौरान 28 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 14,15,328 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 117 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय
शहर में अब तक 14,40,719 लोगों को कोरोना चपेट में ले चुका है. कुल 25,095 मरीजों की इसके कारण मौत हो चुकी है. फिलहाल 0.05 फीसदी कोरोना संक्रमण दर है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.020 फीसदी है तो वहीं रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे में 49,590 टेस्ट किए गए हैं. इनमें 39,341 RTPCR टेस्ट और 10,249 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 3,05,43,347 टेस्ट किए जा चुके हैं. शहर में फिलहाल 121 कंटेन्मेंट जोन हैं.
कोरोना के बाद दिल्ली के अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे