दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 नए मामले, संक्रमण दर 0.12 फीसदी

83 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,10,714 लोग ठीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,36,350 हो गई है. वहीं इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,054 हो गया. इस दौरान 83 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,10,714 लोग ठीक हो चुके हैं.

सक्रिय मरीजों की संख्या 582 हुई, जिनमें से होम आइसोलेशन में 172 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.04%, रिकवरी दर लगातार 17वें दिन 98.21 फीसदी रही. 

- 24 घंटे में सामने आए 85 केस, कुल आंकड़ा 14,36,350
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 83 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,714
- 24 घंटे में हुए 72,447 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,37,38,684 (RTPCR टेस्ट 50,319 एंटीजन 22,128)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 292
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

कोविड मामले बढ़ने से सहमा चीन, की लाखों लोगों की सामूहिक टेस्टिंग, यात्रा पर लगाए नए प्रतिबंध

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 41,831 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,55,824 हो गयी. वहीं टीके की खुराक ले चुके लोगों की संख्या 47 करोड़ को पार कर गई है. देश में संक्रमण से 541 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या 4,24,351 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवे दिन वृद्धि हुई है.  इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,952 हो गयी है.

कोरोना वायरस: इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

Featured Video Of The Day
UP DGP Appointment: अब Uttar Pradesh में ही तय होगा डीजीपी, Akhilesh ने किया तंज
Topics mentioned in this article