दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले, एक्टिव केस अब केवल 537

दिल्ली में सक्रिय मरीज अब केवल 537 बचे हैं, जो कि इस साल के सबसे कम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान एक कोविड-19 मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय मरीज अब केवल 537 बचे हैं, जो कि इस साल के सबसे कम  हैं. दिल्ली में रिकवरी रेट- 98.21%, एक्टिव मरीज़- 0.03%, डेथ रेट- 1.74% और पॉजिटिविटी रेट- 0.07% है. 

- 24 घंटे में नए मामले- 39, कुल मामले- 14,35,949
- 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 80, कुल ठीक हुए मरीज- 14,10,368
- 24 घंटे में हुई मौत- 01, कुल मौत- 25,044
- 24 घंटे में हुए टेस्ट- 56,435, कुल टेस्ट- 2,33,14,763

मुंबई में अभी भी आ रहे दिल्‍ली से ज्‍यादा नए कोरोना केस, इसके कारण तलाशने में जुटे विशेषज्ञ..

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39,361 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, 24 घंटे में 35,968 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. अब तक कुल 3,05,79, 106 मरीज कोरोना वायरस को हरा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 416 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. कुल कोरोना मरीजों की कुल मृतक संख्या 4,20,967 तक पहुंच गई है. देश में रिकवरी रेट इस वक्त 97.35 फीसदी है. 

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सावधानी जरूरी

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी
Topics mentioned in this article