दिल्ली कोरोना अपडेट : बीते 24 घंटे के भीतर COVID-19 के 145 नए मामले, दो की मौत

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोनावायरस के कुल 145 मामले सामने आए, जिसके साथ ही अब कुल आंकड़ा 6,38,173 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) से दो लोगों की मौत हुई और अब तक दिल्ली में कुल 10,903 लोगों की जान जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोनावायरस के कुल 145 मामले सामने आए, जिसके साथ ही अब कुल आंकड़ा 6,38,173 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) से दो लोगों की मौत हुई और अब तक दिल्ली में कुल 10,903 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना संक्रमण दर 0.25 फीसदी हो गई है, जबकि रिकवरी दर 98.12 फीसदी है.

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.16 फीसदी है और सक्रिय मरीजों की संख्या 1054 हुई. होम आइसोलेशन में अभी 472 मरीज हैं. बीते 24 घण्टे में 130 मरीज ठीक हुए, जोकि दिल्ली में अब कुल आंकड़ा 6,26,216 हो गया है. 24 घंटे में 58,327 (RT-PCR 35751, एंटीजन 22,576) टेस्ट हुए. दिल्ली में अब टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,20,72,509 हो गया है. कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है और कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 639 है.

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में मंगलवार को पिछले कुछ दिनों की तुलना में कमी देखने को मिली है. देश में एक दिन यानी बीते 24 घंटे में 10,600 के करीब नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,584 नए केस सामने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,16,434 हो गई है. बीते घंटे में घातक वायरस की वजह से 78 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 1.56 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunita Williams ने Space में मनाया Merry Christmas, NASA के वीडियो पर धरती पर क्यों मचा बवाल ?