दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, 41 नए मामले आए सामने

दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 24 घंटे में सामने आए 41 केसों के बाद राज्य में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,38,821 पर पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली: 24 घंटों में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 41 नए मामले आए सामने. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के मामलों में घटोतरी जारी है. संक्रमण के मामलों के कम होने के साथ ही लोग अब पुरानी दिनचर्या में लगभग लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर अब तक जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 25,087 है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में 41 केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो यह 0.06 फीसदी है. कोरोना संक्रमित 392 मरीज उपचाररत हैं. होम आइसोलेशन में 107 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी है.

दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 24 घंटे में सामने आए 41 केसों के बाद राज्य में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,38,821 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में 22 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 14,13,342 पर पहुंच गई है. 

वहीं, बीते 24 घंटे में 71,983 टेस्ट (RTPCR टेस्ट 49,688 एंटीजन 22,295) हुए हैं. जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,75,96,473 पर पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 97 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. 

यह भी पढ़ेंः

Featured Video Of The Day
Germany Migration Protest: जर्मनी में माइग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग | World News