दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 36 नए केस

Delhi Covid-19 Update: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में सामने आए 36 केस के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,38,118 पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Delhi Covid-19 Update: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 36 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोरोना (Covid-19) की घटती रफ्तार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Update) के 36 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. राहत की बात है कि यह लगातार दूसरे दिन देखने को मिला कि कोरोना से किसी की भी जान नहीं गई. दिल्ली में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,083 है. स्वास्थ्य विभाग के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है.

सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह 415 है. वहीं, होम आइसोलेशन में 114 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 फीसदी है और महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में सामने आए 36 केस के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,38,118 पहुंच गई है. 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 35 मरीजों के बाद कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14,12,620 हो गई है.

Advertisement

वहीं, 24 घंटे में दिल्ली में 79,003 (RTPCR टेस्ट 55,125 एंटीजन 23,878) लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है. कोरोना टेस्ट की आज की संख्या को मिलाकर दिल्ली में टेस्ट कराने वालों की कुल संख्या 2,62,76,403 पहुंच गई है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 99 है. कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 14.2 फीसदी बढ़ोतरी
'नवीन पटनायक ने भाजपा नेता पर हमले के आरोपी बीजद विधायक को निलंबित किया
अगले महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, NIDM की रिपोर्ट में कई सुझाव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत का 'चक्रव्यूह' कैसे Pakistan को घेर रहा? जानें | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article