दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 30 नए केस

Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में सामने आए 30 नए केस.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Covid-19 Update: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 30 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी (Delhi Covid-19 Update) की लगातार कम हो रही रफ्तार से सरकार, प्रशासन के साथ-साथ दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना के चलते एक भी मौत नहीं हुई है. अभी तक दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 25,082 है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 30 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना की मौजूदा संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. 

वहीं, सक्रिय मरीजों की बात करें तो वर्तमान में 351 कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. होम आइसोलेशन में 91 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों के दर की बात करें तो यह अभी 0.024 फीसदी है. वहीं, कोरोना महामारी से ठीक होने की यानि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में सामने आए 30 केसों के बाद दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,37,959 पर पहुंच गया है. इस बीच 33 मरीज कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 14,12,526 पर पहुंच गया है. 

वहीं, 24 घंटे में 65,365 (RTPCR टेस्ट 45,500 एंटीजन 19,865) लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. जिसके बाद दिल्ली में कुल कोरोना टेस्ट की संख्या 2,59,97,778 पर पहुंच गई है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 130 है और कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

यह भी पढ़ेंः

Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: 6 दिन-15 मर्डर..बिहार में कब थमेगा गोलीबारी का सिलसिला? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article