दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85 नए मामले, पांच माह में सबसे ज्‍यादा

पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां सक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 14,41,935 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां सक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 14,41,935 हो गई. वहीं कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 0.15 फीसदी हो गई है. पिछले पांच महीनों में नए मामले और संक्रमण की दर सबसे ज्‍यादा दर्ज की गई है. इससे पहले 8 जुलाई को 93 नए मामले सामने आए थे जबकि उस दिन संक्रमण दर 0.15 फीसदी थी. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस वायरस के संक्रमण से किसी मरीज की जान पिछले 24 घंटों में नहीं गई. यह लगातार आठवां दिन है जब किसी मरीज की मौत संक्रमण से नहीं हुई है और मृतक संख्‍या 25,100 पर स्‍थ‍िर बनी हुई है. इस दौरान 38 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी भी दे दी गई जिन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 14,16,360 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं.

IGI हवाई अड्डा पर बढ़ेगी रैपिड आरटी-पीसीआर मशीनों की संख्या, मुंबई में कम होंगी जांच की कीमतें

- 24 घंटे में आए 85 केस, 0.15 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर (इससे पहले, 8 जुलाई को आए थे 93 केस और 30 जून को थी 0.15 फीसदी पॉजिटिविटी)
- लगातार आठवें दिन नहीं हुई कोई मौत, 25,100 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- सक्रिय मरीजों की संख्या 475
- होम आइसोलेशन में 202 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.032 फीसदी
- रिकवरी दर 98.22 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 85 केस, कुल आंकड़ा 14,41,935
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 38 मरीज, कुल आंकड़ा 14,16,360
24 घंटे में हुए 56,027 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,18,18,632 (RTPCR टेस्ट 50,879 एंटीजन 5148)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 135
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 16 दिसंबर, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 7,974 नए COVID-19 केस सामने आए, जो कि बुधवार के डेली मामलों से 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं. वहीं, मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई. बुधवार को जहां एक दिन में 247 मौतें हुई थीं, वहीं, गुरुवार की सुबह 343 मौतें दर्ज हुईं. मंगलवार की सुबह एक दिन में मौतों की संख्या 252 थी. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार के बीच कोविड के मामलों में वृद्धि होना चिंताजनक है. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं, जहां कुल 32 मरीज मिले हैं.

Advertisement
ओमिक्रॉन का खतरा : मुंबई में 16 दिन के लिए धारा 144 लागू, सार्वजनिक जगह नहीं मनेगा नए साल का जश्न

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान