दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दो हजार से ज्यादा मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए. दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 2272 नए कोविड-19 मामले सामने आए. इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल तादाद 18,40,919 हो गई. वहीं, एक दिन यानी 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 25,952 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं. कोरोना संक्रमण दर 3.85 फीसदी रह गई है.
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों (Active Coronavirus Cases) की संख्या 11,716 है. इसमें से 8,170 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर, कुल मामलों की तुलना में 0.63 फीसदी है. रिकवरी दर 97.95 फीसदी पर है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है.
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4166 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि अब तक कुल 18,03,251 लोग संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं. 24 घंटे में 59,036 टेस्ट (RTPCR टेस्ट- 47,779; एंटीजन- 11,257) हुए जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,51,40,306 है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 32,780 है.
कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए दिल्ली में पाबंदियों में ढील दी जा रही है. दिल्ली में 9वीं से 12वीं के स्कूल 7 फ़रवरी से खुलेंगे. नाइट कर्फ़्यू अब 11 बजे से शुरू होगा. रेस्टोरेंट अब 11 बजे तक खुल सकेंगे. सभी दफ़्तर अब 100% क्षमता के साथ खुलेंगे. जिम, स्पा और स्विमिंग पूल अब 7 फ़रवरी से खोल दिये जायेंगे.