दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 11.79% हुआ, 24 घंटे में 5760 नए मामले

देश की राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामालें में गिरावट दर्ज की गई. यहां पॉजिटिविटी रेट गिरकर 11.79% हो गया है जो कि एक दिन पहले 13 फीसदी था. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 5760 नए मामले सामने आए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 45,140 हो गई है
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामालें में गिरावट दर्ज की गई. यहां पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) गिरकर 11.79% हो गया है जो कि एक दिन पहले 13 फीसदी था. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 5760 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17,97,471 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में 30 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई जिसके बाद इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25,650 हो गया. इस दौरान 14,836 मरीज इस महामारी को मात देने में कामयाब रहे जिन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 17,26,681 लोग ठीक हो चुके हैं. 

- 24 घण्टे में आए 5760 केस, 11.79 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 45,140 हुई
- 24 घण्टे में 30 मरीजों की मौत, 25,650 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 36,838 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.51 फीसदी
- रिकवरी दर 96.06 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 5760 केस, कुल आंकड़ा 17,97,471
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 14,836 मरीज, कुल आंकड़ा 17,26,681
- 24 घंटे में हुए 48,844 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,45,19,614 (RTPCR टेस्ट 43,362 एंटीजन 5482)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 44,464
- कोरोना डेथ रेट- 1.43 फीसदी

अगर पूरे देश की बात करें तो सोमवार सुबह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के दैनिक मामलों में रविवार के मुकाबले थोड़ी कमी आई. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,06,064 मामले दर्ज किए गए. रविवार को कोरोना के 3.33 लाख मामले सामने आए थे. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में जरूर मामूली कमी दर्ज की गई है, लेकिन सक्रिय मामलों (Corona Active cases) की संख्‍या कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 22,49,335 हो गई है. साथ ही सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल मामलों के 5.69 फीसद तक पहुंच गई है. कोरोना के मामलों में पिछले दिनों आए उछाल के बाद से मौतों का दैनिक आंकड़ा भी बढ़ा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 439 मौतें दर्ज की गई.

अफवाह बनाम हकीकत: ओमिक्रॉन कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन स्‍टेज पर पहुंचा, जानिए क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बचपन मना रे यारा बचपन मना, जरूर सुने ये सांग
Topics mentioned in this article