दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा केस, एक दिन में 27 मौतें

दिल्ली में एक्टिव केस 15 हजार के करीब रह गए हैं. जिसमें से होम आइसोलेशन में 10,347 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.8 फीसदी है. दिल्ली में रिकवरी रेट 97.77 फीसदी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में एक्टिव केस 15000 के करीब (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को तेजी देखी गई. पिछले 24 घंटों के दौरान 3,023 नए मामले सामने आए हैं जबकि मंगलवार को 2,683 मामले रिपोर्ट हुए थे. आज आए नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 18,35,979 हो गई है. 24 घण्टे में 27 कोरोना मरीजों की जान गई है. अब तक 25,919 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. साथ ही कोरोना संक्रमण दर 4.73 फीसदी रह गई, जो कल 5 प्रतिशत से ऊपर थी. 

दिल्ली में एक्टिव केस 15 हजार के करीब हैं. दिल्ली में फिलहाल 14,870 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. जिसमें से होम आइसोलेशन में 10,347 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.8 फीसदी है. दिल्ली में रिकवरी रेट 97.77 फीसदी है. 

आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4679 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 17,95,190 हो गया है. पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 63,982 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 52,428 RT-PCR टेस्ट और 11,554 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,50,19,278 पहुंच गया है. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 35,961 है. कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,61,386 मामले सामने आए थे और इस दौरान 1733 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी, इसमें केरल के बैकलॉग डेथ के 1063 मामले शामिल हैं. कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 16,21,603 है.

वीडियो: कोरोना के मामलों में गिरावट, पर क्यों बढ़ रहे मौत के आंकड़े?

Featured Video Of The Day
GST New Rates: Health Insurance और Life Insurance पर नहीं लगेगा Tax! | News Headquarter
Topics mentioned in this article