दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में और गिरावट, 24 घंटे में 3000 से भी कम नए मामले

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 38 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 25,865 तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 18,729 है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2779 नए मामले सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के  2779 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण रेट गिरकर 6.20 फीसदी हो गई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 38 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 25,865 तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 18,729 है. 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,061 नए मामले, 21 मरीजों की मौत

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों से जुड़ी खास बातें..

-24 घण्टे में आए 2779 केस, 6.20 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 18,729 हुई

- 24 घण्टे में 38 मरीजों की मौत, 25,865 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 14,328 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.02 फीसदी

- रिकवरी दर 97.56 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 2779 केस, कुल आंकड़ा 18,30,268

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 5502 मरीज, कुल आंकड़ा 17,85,674

24 घंटे में हुए 44,847 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,49,02,560(RTPCR टेस्ट 40,476 एंटीजन 4371)

- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या- 38,046

- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी

दिल्‍ली के साथ-साथ भारत में भी कोरोना के नए मामलों की संख्‍या कम हो रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले में 10.4 फीसदी कम रहे. एक दिन पहले कोरोना के 2.34 लाख मामले सामने आए थे. साथ ही देश में सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. सक्रिय मामले घटकर 18,31,268 रह गए हैं, जबकि एक दिन पहले सक्रिय मामलों की संख्‍या 18.84 लाख थी. कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में 959 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 374 केरल में हुई मौतों का बैकलॉग जोड़ा गया है. 

दिल्‍ली: बड़ी संख्‍या में लोगों ने नहीं ली कोरोना की दूसरी डोज, वॉर रूम बनाकर किए जा रहे हैं फोन

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद