दिल्ली में कोरोना के 16 नए केस सामने आए, पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 16 केस को मिलाकर कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 14,40,440 तक पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 27 मरीज महामारी से उबरे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई है कमी
नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की कोरोना से मौत (Delhi Covid Deaths) हुई है. राजधानी में कोविड से जान गंवाने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 25,095 हो गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 केस (Delhi Corona Cases) मिले हैं. जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 337 है. इसमें होम आइसोलेशन में 164 मरीज हैं.  सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी रह गई है. रिकवरी दर 98.23 फीसदी हो गई है.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, मुफ्त राशन योजना छह महीने बढ़ाने की मांग

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 16 केस को मिलाकर कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 14,40,440 तक पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 27 मरीज महामारी से उबरे हैं. इससे स्वस्थ मरीजों का कुल आंकड़ा 14,15,008 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 37,495 कोविड टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,01,22,374 (RTPCR टेस्ट 33,671 एंटीजन 3824) तक पहुंच गया है.

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 124 है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में ये उतार-चढ़ाव काफी दिनों से देखा जा रहा है. कोरोना महामारी के संक्रमण में गिरावट के बीच दिल्ली डेंगू और वायु प्रदूषण का कहर भी झेल रही है. दिल्ली में डेंगू के मामलों ने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के बीच स्कूल 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिए गए हैं. हरियाणा के चार जिलो में भी यही कदम उठाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने मेट्रो, बस जैसे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने की हिदायत दी ही है. 

अफवाह बनाम हकीकतः डायबिटीज के नए मरीजों में 25 प्रतिशत कोरोना के मरीज

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election 2024: दो बड़े चेहरों के बीच फंसे Mahesh Sawant को परिणाम की चिंता नही।
Topics mentioned in this article