दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1410 नए मामले, 14 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,43,933 पर पहुंच गई, मृतकों की संख्या 25,983 हो गई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान कोविड महामारी से 14 और मरीजों की मौत हो गई. शहर में संक्रमण दर गिरकर 2.45 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. 

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,43,933 पर पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 25,983 हो गई. बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले की गई कोविड-19 जांच की संख्या 57,549 थी. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 1,604 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 17 मरीजों की मौत हुई थी. गत 13 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है.

- 24 घंटे में आए 1410 केस, 2.45 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8869 हुई
- 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत, 25,983 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 6401 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.48 फीसदी
- रिकवरी दर 98.10 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 1410 केस, कुल आंकड़ा 18,43,933
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 2506 मरीज, कुल आंकड़ा 18,09,081
- 24 घंटे में हुए 57,549 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,52,53,679 (RTPCR टेस्ट 48,373 एंटीजन 9176)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 30,546
- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं का सैलाब, 'महाजाम' के लिए क्या है इंतजाम? | NDTV India
Topics mentioned in this article