दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेज उछाल, 24 घंटे में 1313 नए केस

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या 1000 के आंकड़े को पार कर गई है. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में 1313 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जो बुधवार की तुलना में करीब 42 फीसदी ज्‍यादा हैं.

Advertisement
Read Time: 10 mins

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में कोरोना केसों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या 1000 के आंकड़े को पार कर गई है. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में 1313 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जो बुधवार की तुलना में करीब 42 फीसदी ज्‍यादा हैं. राहत की बात केवल यही रही कि 24 घंटों की अवधि में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई. दिल्‍ली में 26 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले है. दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.73%  है जो कि 26 मई के बाद सबसे ज़्यादा है. दिल्‍ली में 26 मई को 1491 नए मामले सामने आए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.93% था. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 75953 टेस्‍ट किए गए. 24 घंटों की अवधि में 423 मरीज रिकवर हुए हैं.

दिल्‍ली के साथ साथ देश में भी कोरोना के मामलों की संख्‍या में वृद्धि देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,154 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 43 फीसदी अधिक है. कल देश में 9 हजार से कुछ ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4,80,860 मरीज जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 961 पहुंच गए हैं. यह मामले 22 राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, 320 मरीज कोरोना के नए वेरिएंट से ठीक हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली (263) और मुंबई (252) में हैं.  कोरोना के नए मामले बढ़ने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. फिलहाल, देश में 82,402 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है. मौजूदा समय में रिकवरी रेट 98.38% है. 

Advertisement
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई लोकल में भी सख्‍ती

Topics mentioned in this article